रतलाम। आलोट में आबकारी पुलिस ने तीन अलग-अलग जगहों पर दबिश देकर अवैध शराब सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. पुलिस का दावा है कि आने वाले दिनों में ऐसी कई कार्रवाईयां की जानी हैं.
रतलाम में आलोट आबकारी विभाग के दल ने ग्राम पिपलिया सिसोदिया में दबिश देकर आरोपी भवर सिंह के घर से 220 अलग-अलग ब्रांड की कुल 43.44 बल्कलीटर अवैध शराब बरामद की है. इसके अलावा ग्राम खजुरीदेवड़ा में दबिश देकर एक किराना दुकान से 2 पेटी बियर और 23 पाव अवैध शराब बरामद की गई है, वहीं लूनी-लूनी स्टेशन के रास्ते पर 4 पेटी प्लेन मदिरा बरामद की है. यह कार्रवाई आबकारी निरीक्षक संतोष निंबोदिया और दिनेश खारोल द्वारा की गई है. पुलिस का कहना है कि आगे भी अवैध शराब विक्रेताओं के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी.