रतलाम। जिले आलोट विकासखंड में कृषि विज्ञान केंद्र जावरा रतलाम के वैज्ञानिकों ने विक्रमगढ़ में एक दिवसीय किसान प्रशिक्षण का आयोजन किया. प्रशिक्षण में डॉ. सीआर कांटवा ने जीरो बजट खेती के विस्तृत जानकारी दी. इसमें जीवामृत, बीजामृत, घन, जीवामृत और नीमास्त्र आदि के उपयोग एवं बनाने की विधियां के बारे में जानकारी दी. रबी फसलों को कटाई के उपरांत की तकनीक के बारे में भी जानकारी दी गई.
डॉ. सीआर कांटवा ने बताया कि अगर किसान अच्छे किस्म का बीज कहीं से खरीदा है, तो बीज की शुद्धता बनाए रखने के लिए अवांछित पौधों को उखाड़ देना चाहिए. प्रशिक्षक डॉ. रोहतास सिंह भदोरिया ने भी उद्यानिकी फसलों के बारे में जानकारी दी. प्रशिक्षण के दौरान किसानों ने लहसुन, प्याज, नींबू और संतरा आदि की समस्याएं प्रशिक्षकों के समक्ष रखी. किसानों की समस्या सुन उसका समाधान बताया गया.
प्रशिक्षण में सहकारी विपणन संस्था मर्यादित के अध्यक्ष किसान हरपाल सिंह सोलंकी एवं भारतीय किसान संघ तहसील अध्यक्ष किसान भूपेंद्र सिंह सोलंकी सहित दर्जनों किसान मौजूद रहे.