रतलाम। रेलवे स्टेशन पर एक बार फिर टिकट निरीक्षक द्वारा यात्रियों के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है. पश्चिम एक्सप्रेस में सफर कर रहे दो यात्रियों ने रतलाम मंडल के 4 टिकट निरीक्षकों द्वारा मारपीट करने और रुपए छीनने की शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज करवाई है.
उत्तर प्रदेश के मथुरा से सूरत के लिए सफर कर रहे लक्ष्मीकांत कुशवाहा का आरोप है कि उनके साथी शिशुपाल के साथ रतलाम रेलवे स्टेशन पर चेकिंग के दौरान 4 टिकट निरीक्षकों ने मारपीट की है. यात्रियों ने रतलाम रेलवे स्टेशन पर ही उतरकर इसकी शिकायत जीआरपी थाने में दर्ज कराना चाही तो नाराज टिकट निरीक्षकों ने एक बार फिर उनके साथ लात-घूंसों से मारपीट की.
वहीं यात्रियों का आरोप है की उनसे 1100 रुपए भी छीन लिए. जिसके बाद पीड़ित यात्रियों ने अपनी शिकायत जीआरपी थाने पर दर्ज करवाई है. वहीं इस मामले में जीआरपी थाना पुलिस मामले की जांच सीसीटीवी फुटेज के आधार पर करने की बात कही है.
बहरहाल पीड़ित यात्रियों की शिकायत पर जीआरपी थाना पुलिस ने रतलाम स्टेशन के सीसीटीवी फुटेज की जांचकर कार्रवाई करने की बात बात कही है. हालांकि रतलाम मंडल के टिकट निरीक्षकों द्वारा यात्रियों से मारपीट और अभद्रता करने का यह पहला मामला भी नहीं है.