रतलाम । शहर में बढ़ रही आवारा कुत्तों की तादाद से डॉग बाईटिंग के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिला अस्पताल में प्रतिदिन औसत 40 मरीजों को रेबीज के टीके लगाए जा रहे हैं, जिसमें 20 से अधिक नए मामले आ रहे हैं. लेकिन रतलाम नगर निगम का ध्यान शहर में घूम रहे आवारा कुत्तों की तरफ बिल्कुल नहीं है.
दरअसल नगर निगम द्वारा आवारा कुत्तों और पशुओं को पकड़ने की मुहिम केवल खानापूर्ति के लिए चलाई जाती है, जिससे शहर में आवारा कुत्तों की संख्या लगातार बढ़ रही है और कुत्तों के काटने के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. जिला अस्पताल के रिकॉर्ड के अनुसार प्रतिदिन 40 से अधिक मरीजों को रेबीज के टीके लगाए जाते हैं. जिसमें 20 नए मामले रोज आ रहे हैं. खास बात ये है कि ये संख्या उन मरीजों की है, जो कुत्ते के काटने के बाद रेबीज का टीका लगवाने के लिए शासकीय अस्पताल में पहुंचते हैं. अन्यथा लापरवाही करने वाले और प्राइवेट हॉस्पिटल में जाने वाले मरीजों की संख्या और भी अधिक हो सकती है.