ETV Bharat / state

कृषि मंडी में प्याज किसानों को करना पड़ रहा लंबा इंतजार, भीषण गर्मी ने बढ़ाई मुश्किलें - प्याज की नीलामी

रतलाम कृषि मंडी प्याज बेंचने आए किसानों को 2 से 3 दिनों तक नीलामी और तुलाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. ट्रैक्टर-ट्राली से प्याज लेकर पहुंचे किसानों को मंडी में लाइन लगाकर नीलामी का इंतजार करना पड़ रहा है.

किसानों को प्याज बेचने करना पड़ रहा इंतजार
author img

By

Published : Jun 12, 2019, 5:10 PM IST

रतलाम| कृषि मंडी में अव्यस्था के चलते प्याज बेंचने आए किसानों को 2 से 3 दिनों तक नीलामी और तुलाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. ट्रैक्टर-ट्रली से प्याज लेकर पहुंचे किसानों को मंडी में लाइन लगाकर नीलामी का इंतजार करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी होने के बाद भी किसानों को शेड की सुविधा नहीं मिल पा रही.

किसानों को प्याज बेचने करना पड़ रहा इंतजार
  • कृषि मंडी में हो रही प्याज की बड़ी मात्रा में आवक और बढ़े हुए दाम की वजह से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर प्याज बेंचने पहुंच रहे हैं.
  • मंडी की अव्यस्थाओं के चलते नीलामी के लिए किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
  • 2 दिनों से प्याज की नीलामी का इंतजार कर रहे किसानों को ट्रैक्टर-ट्राली का अतिरिक्त भाड़ा तो वहन करना ही पड़ रहा है, वहीं किसानों को बारिश का भय भी सता रहा है.
  • मंडी के अधिकारियों का कहना है कि आवक अधिक होने और पास के जिले के किसानों के आने से मंडी में क्षमता से अधिक किसान और ट्रैक्टर-ट्राली आ रही हैं.
  • किसानों के लिए टोकन व्यवस्था की गई है ताकि किसान को लाइन में नहीं लगना पड़े.

रतलाम| कृषि मंडी में अव्यस्था के चलते प्याज बेंचने आए किसानों को 2 से 3 दिनों तक नीलामी और तुलाई के लिए इंतजार करना पड़ रहा है. ट्रैक्टर-ट्रली से प्याज लेकर पहुंचे किसानों को मंडी में लाइन लगाकर नीलामी का इंतजार करना पड़ रहा है. भीषण गर्मी होने के बाद भी किसानों को शेड की सुविधा नहीं मिल पा रही.

किसानों को प्याज बेचने करना पड़ रहा इंतजार
  • कृषि मंडी में हो रही प्याज की बड़ी मात्रा में आवक और बढ़े हुए दाम की वजह से बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर-ट्राली लेकर प्याज बेंचने पहुंच रहे हैं.
  • मंडी की अव्यस्थाओं के चलते नीलामी के लिए किसानों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
  • 2 दिनों से प्याज की नीलामी का इंतजार कर रहे किसानों को ट्रैक्टर-ट्राली का अतिरिक्त भाड़ा तो वहन करना ही पड़ रहा है, वहीं किसानों को बारिश का भय भी सता रहा है.
  • मंडी के अधिकारियों का कहना है कि आवक अधिक होने और पास के जिले के किसानों के आने से मंडी में क्षमता से अधिक किसान और ट्रैक्टर-ट्राली आ रही हैं.
  • किसानों के लिए टोकन व्यवस्था की गई है ताकि किसान को लाइन में नहीं लगना पड़े.
Intro:रतलाम कृषिमंडी में अव्यस्था के चलते प्याज बेंचने पहुँचे किसानों को 2 से 3 दिनों तक नीलामी और तुलाई के लिये इंतजार करना पड़ रहा है.ट्रेक्टर ट्रॉलियों से प्याज लेकर पहुंचे किसानों को मंडी में लाईन लगाकर नीलामी का इंतजार करना पड़ रहा है.कृषि मंडी के बाहर भी ट्रेक्टर ट्रॉलियों की लाइन लग रही है.भीषण गर्मी के बीच किसानों को ट्रॉली शेड की सुविधा नहीं मिल पा रही जिससे किसानों को तेज धूप में रह कर नीलामी का इंतजार करना पड़ रहा है.


Body:दरअसल कृषि मंडी में हो रही प्याज की बंपर आवक और बढ़े हुए दाम की वजह से बड़ी संख्या में किसान ट्रेक्टर ट्रॉली से प्याज बेंचने पहुँच रहे है.लेकिन मंडी की अव्यस्थाओं के चलते किसानों को नीलामी के लिये लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.2 दिनों से प्याज की नीलामी का इंतजार कर रहे किसानों को ट्रेक्टर ट्रॉली का अतिरिक्त भाड़ा तो वहन करना ही पड़ रहा है वही प्री मानसून की बारिश का भय भी सता रहा है.यही नही कृषि उपज मंडी में नीलामी के बाद किसानों को प्याज तोलने के लिये सैलाना बस स्टैंड स्थित सब्जी मंडी जाना पड़ रहा है.प्याज बेंचने के लिये अपने नम्बर का इंतजार कर रहे किसानों को मंडी में रुकने ,पीने का पानी और शौचालय की व्यवस्था भी कम पड़ रही है .जिससे किसान परेशान हो रहे है.


Conclusion:बहरहाल मंडी के अधिकारियों का कहना है कि आवक अधिक होने और पास के जिले के किसानों के आने से मंडी में क्षमता से अधिक किसान और ट्रेक्टर ट्रॉलियां आ रही है.किसानों के लिए टोकन व्यवस्था की गई है ताकि किसान को लाइन में नही लगना पड़ेगा. लेकिन नीलामी की धीमी रफ्तार और अव्यस्थाओं की वजह से किसानों को भीषण गर्मी में 2 से 3 दिनों का इन्तजार करना पड़ रहा है.

बाइट--01--बद्रीलाल पाटीदार(किसान)
बाइट-02- हेमन्त सिंह (किसान)
बाइट-03-बीएल बरसे(मंडी सचिव)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.