रतलाम। शहर में सीवरेज लाइन डालने के लिए एक साथ चल रही खुदाई से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. न्यू रोड, कॉलेज रोड और लोकेंद्र टॉकीज चौराहा पर एक साथ शुरू किए गए खुदाई के काम से शहर की यातायात व्यवस्था चौपट हो गई है.
इन जगहों पर थोड़ी-थोड़ी देर में जाम की स्थिति बन जाती है. शास्त्री नगर और लोकेंद्र टॉकीज चौराहे पर सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम होता है. वहीं सीवरेज लाइन के ठेकेदार और निगम के जिम्मेदार अधिकारी पूरे मामले में चुप्पी साध कर बैठे हैं.
शहर में न्यू रोड और कॉन्वेंट चौराहे से सैलाना रोड चौराहे तक टू लेन और फोरलेन का निर्माण किया जाना है. सड़क के निर्माण के पहले सीवरेज लाइन और पानी की पाइप लाइन डालने का काम एक साथ शुरू किया गया है. वहीं कॉलेज रोड पर अंबेडकर चौराहे के पास भी सीवरेज लाइन डालने के लिए सड़क खोद दी गई है, जिससे स्टेशन से शहर के मुख्य बाजार की ओर जाने वाली चार में से तीन सड़कें प्रभावित हुई है.
बहरहाल सिविल लाइन की खुदाई की वजह से शहर में लग रहे जाम पर ना तो निगम प्रशासन और ना ही पुलिस प्रशासन ध्यान दे रहे हैं. वहीं सीवरेज लाइन ठेकेदार की मनचाही खुदाई से शहर की आम जनता परेशान हो रही है.