ETV Bharat / state

बागी नेता प्रेमचंद गुड्डू ने भरा नामांकन, कहा-राजा महाराजाओं ने कांग्रेस पर जमाया अपना राज, दलित को किया दरकिनार - रतलाम पहुंची लोकगायिका नेहा सिंह

Premchand Guddu Filed Nomination: रतलाम जिले के आलोट में कांग्रेस के बागी उम्मीदवार और विधानसभा से पूर्व विधायक प्रेमचंद गुड्डू ने हजारों कार्यकर्ताओं के साथ रोड शो करते हुए अपना नामांकन फार्म जमा किया.

Congress leader Premchand Guddu filed nomination
प्रेमचंद गुड्डू का कांग्रेस पर तंज
author img

By ETV Bharat Madhya Pradesh Team

Published : Oct 28, 2023, 8:15 PM IST

Congress leader Premchand Guddu filed nomination
प्रेमचंद गुड्डू की नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब

रतलाम। उज्जैन के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू के नामांकन रैली में गांव से लेकर शहर तक का कार्यकर्ताओं का सैलाब आलोट की सड़कों पर आ गया. नगर में गुड्डू का जगह-जगह पुष्पमाला एवं पगड़ी पहनकर समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया. वहीं, प्रस्तावक द्वारा उनका नामांकन भी रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा कर दिया गया है. एक और फॉर्म उन्होंने कांग्रेस पार्टी से जमा किया है. जिससे गुड्डू समर्थकों में अभी भी यह आस है कि कांग्रेस पार्टी कोई निर्णय ले सकती है.

दलित हूं इसलिए नहीं दिया टिकट: फॉर्म जमा करने के दौरान प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस पार्टी को आधे हाथों लेते हुए कांग्रेस के नेताओं की पोल खोली. उन्होंने कहा कि ''पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राजा महाराजाओं के विशेष अधिकार को खत्म किया था, लेकिन आज प्रदेश के अंदर फिर से इन राजा महाराजाओं ने अपने विशेष अधिकार जमा लिए हैं. दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाई भतीजा, पुत्र, समधन को टिकट दे दिए हैं, मैं एक दलित हूं इसलिए मुझे टिकट नहीं दिया.'' बता दें कि प्रेमचंद गुड्डू लगातार आलोट से कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे. पार्टी ने यहां से विधायक मनोज चावला को ही टिकट दिया है. हालांकि प्रेमचंद गुड्डू ने भी कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र भरा है. गुड्डू को अभी भरोसा है कि पार्टी उन पर विचार कर सकती है.

Congress leader Premchand Guddu filed nomination
प्रेमचंद गुड्डू की नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब

लोकगायिका नेहा सिंह का भाजपा पर तंज: नगर के बड़ोद नाके पर सुबह से ही वाहनों से कार्यकर्ता गांव गांव से आने लगे. गुड्डू का काफिला सफेद झंडा लेकर रैली के रूप में दोपहर करीब 11:30 बजे प्रारंभ हुआ और करीब 1:30 बजे विक्रम क्लब मैदान में पहुंचा. विक्रम क्लब मैदान में रैली आम सभा के रूप में परिवर्तित हुई. वहां पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ ने भोजपुरी में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया. जिस पर जनसमूह ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. वहीं पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''कांग्रेस में एक परिवार को तीन-तीन चार-चार टिकट दिए जाते हैं लेकिन जो टिकट का असली हकदार होता है उनका टिकट काट दिया जाता है.''

Also Read:

सज्जन सिंह वर्मा सज्जन नहीं दुर्जन हैं: एक दिन पूर्व दशहरा मिलन समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा आलोट पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रेमचंद गुड्डू पर निशाना साधाते हुए कहा था कि ''प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी ने युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, विधायक और सांसद बना दिया, अब क्या उन्हें राष्ट्रपति बनाएं.'' साथ ही वर्मा ने कांग्रेस की राह में रोड़ा बनने वाले को कुचलना की बात तक कही. जवाब में प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि ''सज्जन सिंह वर्मा सज्जन नहीं दुर्जन हैं, देश में जब आपातकाल लगा था तब सज्जन वर्मा को जेल में बंद किया था, यह जुआ और सट्टा चलते थे. कॉलेज के अंदर गांजा व भांग बेचने का काम करते थे. इंदौर के जूनी थाने में वर्मा पर मुकदमा भी दर्ज है.''

Congress leader Premchand Guddu filed nomination
प्रेमचंद गुड्डू की नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब

रतलाम। उज्जैन के पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता प्रेमचंद गुड्डू के नामांकन रैली में गांव से लेकर शहर तक का कार्यकर्ताओं का सैलाब आलोट की सड़कों पर आ गया. नगर में गुड्डू का जगह-जगह पुष्पमाला एवं पगड़ी पहनकर समर्थकों द्वारा स्वागत किया गया. वहीं, प्रस्तावक द्वारा उनका नामांकन भी रिटर्निंग अधिकारी के समक्ष जमा कर दिया गया है. एक और फॉर्म उन्होंने कांग्रेस पार्टी से जमा किया है. जिससे गुड्डू समर्थकों में अभी भी यह आस है कि कांग्रेस पार्टी कोई निर्णय ले सकती है.

दलित हूं इसलिए नहीं दिया टिकट: फॉर्म जमा करने के दौरान प्रेमचंद गुड्डू ने कांग्रेस पार्टी को आधे हाथों लेते हुए कांग्रेस के नेताओं की पोल खोली. उन्होंने कहा कि ''पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने राजा महाराजाओं के विशेष अधिकार को खत्म किया था, लेकिन आज प्रदेश के अंदर फिर से इन राजा महाराजाओं ने अपने विशेष अधिकार जमा लिए हैं. दिग्विजय सिंह, नेता प्रतिपक्ष गोविंद सिंह राजपूत, पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाई भतीजा, पुत्र, समधन को टिकट दे दिए हैं, मैं एक दलित हूं इसलिए मुझे टिकट नहीं दिया.'' बता दें कि प्रेमचंद गुड्डू लगातार आलोट से कांग्रेस से टिकट की मांग कर रहे थे. पार्टी ने यहां से विधायक मनोज चावला को ही टिकट दिया है. हालांकि प्रेमचंद गुड्डू ने भी कांग्रेस से अपना नामांकन पत्र भरा है. गुड्डू को अभी भरोसा है कि पार्टी उन पर विचार कर सकती है.

Congress leader Premchand Guddu filed nomination
प्रेमचंद गुड्डू की नामांकन रैली में उमड़ा जनसैलाब

लोकगायिका नेहा सिंह का भाजपा पर तंज: नगर के बड़ोद नाके पर सुबह से ही वाहनों से कार्यकर्ता गांव गांव से आने लगे. गुड्डू का काफिला सफेद झंडा लेकर रैली के रूप में दोपहर करीब 11:30 बजे प्रारंभ हुआ और करीब 1:30 बजे विक्रम क्लब मैदान में पहुंचा. विक्रम क्लब मैदान में रैली आम सभा के रूप में परिवर्तित हुई. वहां पर लोकगायिका नेहा सिंह राठौड़ ने भोजपुरी में मध्य प्रदेश भाजपा सरकार पर कटाक्ष किया. जिस पर जनसमूह ने तालियां बजाकर उनका अभिवादन किया. वहीं पूर्व सांसद प्रेमचंद गुड्डू ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि ''कांग्रेस में एक परिवार को तीन-तीन चार-चार टिकट दिए जाते हैं लेकिन जो टिकट का असली हकदार होता है उनका टिकट काट दिया जाता है.''

Also Read:

सज्जन सिंह वर्मा सज्जन नहीं दुर्जन हैं: एक दिन पूर्व दशहरा मिलन समारोह में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सज्जन सिंह वर्मा आलोट पहुंचे थे जहां उन्होंने प्रेमचंद गुड्डू पर निशाना साधाते हुए कहा था कि ''प्रेमचंद गुड्डू को पार्टी ने युवक कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष, विधायक और सांसद बना दिया, अब क्या उन्हें राष्ट्रपति बनाएं.'' साथ ही वर्मा ने कांग्रेस की राह में रोड़ा बनने वाले को कुचलना की बात तक कही. जवाब में प्रेमचंद गुड्डू ने कहा कि ''सज्जन सिंह वर्मा सज्जन नहीं दुर्जन हैं, देश में जब आपातकाल लगा था तब सज्जन वर्मा को जेल में बंद किया था, यह जुआ और सट्टा चलते थे. कॉलेज के अंदर गांजा व भांग बेचने का काम करते थे. इंदौर के जूनी थाने में वर्मा पर मुकदमा भी दर्ज है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.