ETV Bharat / state

वीडी शर्मा का बड़ा बयान, देश में अपना अस्तित्व खो रही है कांग्रेस - रतलाम लेटेस्ट न्यूज

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा रतलाम जिले के जावरा पहुंचे. सर्किट हाउस में पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि दुनिया का हमारे देश और हमारे प्रधानमंत्री पर विश्वास बना हुआ है. मध्यप्रदेश में भाजपा गरीब जनता के लिए, उनके हितों के लिए काम कर रही है. उन्होंने कांग्रेस को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के नेता अप्रासंगिक हो गए हैं, कुछ भी बोल देते हैं.

BJP State President VD Sharma statement
वीडी शर्मा का बड़ा बयान
author img

By

Published : Apr 30, 2023, 10:41 AM IST

वीडी शर्मा का बड़ा बयान

रतलाम। जावरा सर्किट हाउस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लेकर लगातार अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. दुनिया का हमारे देश और हमारे प्रधानमंत्री पर विश्वास बना हुआ है. कांग्रेस के नेता अप्रासंगिक हो गए हैं इसलिए अनाप-शनाप कुछ भी बोलते हैं, इनको होश नहीं रहता है कि क्या बोल रहे हैं. यह सिद्ध करता है कि कांग्रेस अपना अस्तित्व खो रही है. मध्यप्रदेश और देश के अंदर भी लोग इसे ढूंढते रह जाएंगे.''

गरीबों के हित के लिए काम कर रही भाजपा: वीडी शर्मा ने राज्य में एंटी इंकम्बेंसी के सवाल पर कहा कि ''एंटी इंकम्बेंसी वहां होती है जहां सरकार काम नहीं करती है. गुजरात के अंदर 27 साल बाद 182 में से 156 सीटें आई हैं. मध्यप्रदेश के अंदर गरीब जनता के लिए, उनके हितों के लिए सरकार अथक मेहनत के साथ काम कर रही है. 15 महीने में कमलनाथ ने हर गरीब का हक और अधिकार छीन लिया था. गरीब कल्याण की सारी योजनाओं को बंद कर दिया था. आज पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में हर गरीब का जीवन बदलने का काम एक अभियान के रूप में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है."

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मध्य प्रदेश में हासिल करेंगे ऐतिहासिक जीत: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ''भाजपा का जो संगठन है वह प्रत्येक बूथ पर मजबूत है. इस चुनाव में अपनी ताकत के आधार पर भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.'' आगामी विधानसभा चुनाव में नए चेहरे दिए जाने पर उन्होंने कहा कि नए चेहरे हमेशा आते हैं, जहां जो अच्छा होगा वह काम किया जाएगा. भाजपा एक ऐसा संगठन है जो हमेशा से नई ऊर्जा के साथ काम करता है.''

वीडी शर्मा का बड़ा बयान

रतलाम। जावरा सर्किट हाउस पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि ''कांग्रेस द्वारा प्रधानमंत्री मोदी को लेकर लगातार अपशब्दों का प्रयोग किया जा रहा है. दुनिया का हमारे देश और हमारे प्रधानमंत्री पर विश्वास बना हुआ है. कांग्रेस के नेता अप्रासंगिक हो गए हैं इसलिए अनाप-शनाप कुछ भी बोलते हैं, इनको होश नहीं रहता है कि क्या बोल रहे हैं. यह सिद्ध करता है कि कांग्रेस अपना अस्तित्व खो रही है. मध्यप्रदेश और देश के अंदर भी लोग इसे ढूंढते रह जाएंगे.''

गरीबों के हित के लिए काम कर रही भाजपा: वीडी शर्मा ने राज्य में एंटी इंकम्बेंसी के सवाल पर कहा कि ''एंटी इंकम्बेंसी वहां होती है जहां सरकार काम नहीं करती है. गुजरात के अंदर 27 साल बाद 182 में से 156 सीटें आई हैं. मध्यप्रदेश के अंदर गरीब जनता के लिए, उनके हितों के लिए सरकार अथक मेहनत के साथ काम कर रही है. 15 महीने में कमलनाथ ने हर गरीब का हक और अधिकार छीन लिया था. गरीब कल्याण की सारी योजनाओं को बंद कर दिया था. आज पीएम मोदी और मुख्यमंत्री शिवराज के नेतृत्व में हर गरीब का जीवन बदलने का काम एक अभियान के रूप में भारतीय जनता पार्टी की सरकार कर रही है."

Also Read: इन खबरों को पढ़ने के लिए क्लिक करें

मध्य प्रदेश में हासिल करेंगे ऐतिहासिक जीत: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि ''भाजपा का जो संगठन है वह प्रत्येक बूथ पर मजबूत है. इस चुनाव में अपनी ताकत के आधार पर भारतीय जनता पार्टी ऐतिहासिक जीत हासिल करेगी.'' आगामी विधानसभा चुनाव में नए चेहरे दिए जाने पर उन्होंने कहा कि नए चेहरे हमेशा आते हैं, जहां जो अच्छा होगा वह काम किया जाएगा. भाजपा एक ऐसा संगठन है जो हमेशा से नई ऊर्जा के साथ काम करता है.''

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.