रतलाम। जिले के मलवासा गांव में स्थित शासकीय स्कूल में बीते दिनों वीर सावरकर के फोटो लगी कॉपियां बांटने का मामला सामने आया था. जिसकी शिकायत होने पर उज्जैन के संभागायुक्त ने स्कूल के प्राचार्य आरएनके रावत को निलंबित कर दिया है. संभागायुक्त की इस कार्रवाई पर कर्मचारी संगठनों ने नाराजगी व्यक्त की है.
दरअसल रतलाम के मलवासा गांव के हाई स्कूल के छात्रों को एक एनजीओ के जरीए कॉपियां बांटी गई थी. जिस पर वीर सावरकर की फोटो और जीवन परिचय छपा हुआ था. जिसकी शिकायत होने के बाद उज्जैन संभागायुक्त अजीत कुमार ने संस्था के प्राचार्य आरएनके रावत को निलंबित कर दिया है. वहीं आरएनके रावत को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट सेवा देने के लिए राष्ट्रपति पुरस्कार मिला हैं. प्राचार्य के निलंबन की कार्रवाई के बाद कर्मचारी संगठनों में नाराजगी देखी जा रही है.
फिलहाल प्राचार्य आरएनके रावत के निलंबन के बाद कर्मचारी संगठन लामबंद होने शुरू हो गए हैं. वहीं निलंबन की कार्रवाई के खिलाफ क्रमबद्ध आंदोलन करने की बात कही जारी है.