रतलाम। रतलाम जिले की सैलाना नगर परिषद के रिजल्ट घोषित कर दिए गए हैं. 15 वार्डों में से 9 में कांग्रेस को जीत मिली है. भाजपा को 4 सीटों पर संतोष करना पड़ा. दो निर्दलीय भी जीत गए. बता दें कि शुरू से ही सैलाना नगर परिषद में कांग्रेस का जलवा रहा है. यहां 15 वार्डों के लिए हुए चुनाव में कुल 51 उम्मीदवार मैदान में उतरे थे.
सैलाना नगर परिषद रिजल्ट इस प्रकार है :
1.मीरा राजेश पाटीदार कांग्रेस
2. सलोनी मंडोत कांग्रेस
3. कुलदीप कुमावत भाजपा
4.चैतन्य शुक्ला कांग्रेस
5.जगदीश पाटीदार कांग्रेस
6.मुकेश पाटीदार भाजपा
7.राधा बाई बद्रीलाल कांग्रेस
8.चंदा दिनेश पारगी भाजपा
9.सुनीता पाठक कांग्रेस
10. कृष्णा रामप्रसाद चंदेल कांग्रेस
11. पुष्पा ईश्वर लाल राठौर कांग्रेस
12.आशा देवी कसेरा भाजपा
13. विशाल धबाई निर्दलीय
14. हेमलता विशाल निर्दलीय
15 .मंगलेश कसेरा कांग्रेस
Ratlam Nikay Election Results, Resuly Sailana Municipal Council, Congress magic countinue, Sailana 9 seat Congress, Sailana 4 seats for BJP