रतलाम। जिले में तेज बारिश का दौर जारी है, जिससे क्षेत्र के नदी-नाले उफान पर हैं. पिछले 24 घंटे में जिले में दो इंच से अधिक बारिश दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार आगामी 48 घंटों में रतलाम सहित मालवा के कई जिलों में भारी बारिश हो सकती है.
अच्छी बारिश से जिले के सभी छोटे-बड़े जल स्त्रोत लबालब हो गए हैं, बारिश से ग्रामीण क्षेत्रों के नदी नाले उफान पर हैं, जबकि शहरी क्षेत्र की निचली बस्तियों में भी जलभराव की स्थिति बनी हुई है. मौसम विभाग ने भी अगले 48 घंटों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है. जिसके बाद जिला प्रशासन भी अलर्ट पर है.