रतलाम। कोरोना के चलते पूरे देश में लॉकडाउन है. किसान अपनी फसल बेचने के लिये परेशान हैं, लेकिन अब राज्य सरकार के आदेश पर अनाज मंडी खोल दी गई है. जिले के जावरा में रविवार को मंडी सचिव के साथ व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक में मंडी खोलने पर चर्चा की गयी.
मंडी सचिव संजीव श्रीवास्तव के साथ ही मंडी के दोनों व्यापारी संगठनों से महेन्द्र गोखरु, पवन पाटनी, अशोक कोठारी, अजीत चत्तर और मुकेश मेहता के बीच बैठक हुई. जिसमें बुधवार को मंडी में विक्रय प्रारंभ करने की चर्चा हुई. लॉकडाउन के नियमों का पालन करने और सोशल डिस्टेंसिंग के साथ मंडी में गेहूं, प्याज और लहसुन की खरीदी- बिक्री प्रारंभ करने पर विचार किया गया है. मंडी में ओपन निलामी बुधवार से प्रारंभ होने की बात कही जा रही है.
कोरोना संक्रमण के दौरान मंडी में निलामी के दौरान भीड़ ना हो, इसके लिए नया प्लान बनाया गया है, जिसके तहत ग्राम पंचायत द्वारा किसानों को बुलाने पर चर्चा हुई है. एक दिन में तीन ग्राम पंचायत और उसके अधीन आने वाले गांवों के किसान अपनी उपज लेकर मंडी में पहुंच सकेंगे. जिसका वेरिफिकेशन किसानों की पावती और अन्य दस्तावेज के आधार पर किया जाएगा. ओपन निलामी के साथ ही सौदा पत्रक से खरीदी भी जारी रहेगी.