ETV Bharat / state

रतलामः जावरा एसडीएम ने की छापेमार कार्रवाई, बढ़ी मात्रा में सरकारी चावल जब्त

जावरा में एसडीएम ने अरनिया पीठा मंडी में छापा मारकर कार्रवाई की है, जिसमें 500 बोरी सरकारी चावल जब्त किया है. कार्रवाई में अरनिया पीठा मंडी के गोदाम को सील किया गया है.

javra-sdm-raids-500-sacks-of-government-rice-seized-
500 बोरे सरकारी चावल जब्त
author img

By

Published : Feb 12, 2020, 11:59 PM IST

रतलाम। जावरा में एसडीएम ने अरनिया पीठा मंडी में छापा मारकर कार्रवाई की है, जिसमें बड़ी मात्रा में सरकारी चावल की कालाबाजारी पकड़ी गई है. एसडीएम राहुल धोटे ने अरनिया पीठा मंडी में राशन का 500 बोरी सरकारी चावल जब्त किया है. जिसकी ट्रक में भरकर हेराफेरी की तैयारी की जा रही थी.

500 बोरे सरकारी चावल जब्त

एसडीएम ने मुखबीर की सूचना पर ये कार्रवाई की है, जिसके बाद 105 और 137 नंबर के दो गोदामों को सील कर दिया है. इन गोदामों का आवंटन रद्द किया है. वहीं सभी गोदामों की जांच की बात कही है. इसके पहले भी जावरा में सरकारी चावल की हेराफेरी पकड़ी जा चुकी है, लेकिन इस हेराफेरी के असली मास्टर माइंड अब भी पकड़ से दूर हैं. जल्द ही इस कालाबाजारी को बंद किया जाएगा.

रतलाम। जावरा में एसडीएम ने अरनिया पीठा मंडी में छापा मारकर कार्रवाई की है, जिसमें बड़ी मात्रा में सरकारी चावल की कालाबाजारी पकड़ी गई है. एसडीएम राहुल धोटे ने अरनिया पीठा मंडी में राशन का 500 बोरी सरकारी चावल जब्त किया है. जिसकी ट्रक में भरकर हेराफेरी की तैयारी की जा रही थी.

500 बोरे सरकारी चावल जब्त

एसडीएम ने मुखबीर की सूचना पर ये कार्रवाई की है, जिसके बाद 105 और 137 नंबर के दो गोदामों को सील कर दिया है. इन गोदामों का आवंटन रद्द किया है. वहीं सभी गोदामों की जांच की बात कही है. इसके पहले भी जावरा में सरकारी चावल की हेराफेरी पकड़ी जा चुकी है, लेकिन इस हेराफेरी के असली मास्टर माइंड अब भी पकड़ से दूर हैं. जल्द ही इस कालाबाजारी को बंद किया जाएगा.

Intro:रतलाम-- जावरा एसडीएम राहुल धोटे का छापा

पीडीएस का 500 बोरे चावल जप्त

जावरा कि अरनिया पीठा मंडी मे कार्रवाई

दो गोदाम किये सील ।Body:एंकर-- रतलाम के जावरा में एसडीएम ने छापा मारकर, बड़ी मात्रा में सरकारी चावल की कालाबाजारी पकड़ी है |  एसडीएम राहुल धोटे ने अरनिया पीठा मंडी में राशन का 500 बोर सरकारी चावला जप्त किया है | जिसकी ट्रक में भरकर हेराफेरी की तैयारी थी | Conclusion:एसडीएम ने मुखबीर से मिली जानकारी पर यह कार्रवाई की है | जिसके बाद 105  और 137  नंबर के  दो गोदामों को सील कर दिया है | इन गोदामों का आबंटन रद्द किया है | और सभी गोदामों की जांच की बात कही है | इसके पहले भी जावरा में सरकारी चावल की हेराफेरी पकड़ी जा चुकी है | लेकिन इस हेराफेरी के असली मास्टर माइंड अब भी पकड़ से दूर है जल्द ही इसे पकड़ा जाएगा और इस कालाबाजारी को बंद किया जायेगा ।

बाईट
Sdm राहुल धोटे जावरा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.