रतलाम। एसएएफ पश्चिम क्षेत्र के आईजी एसपी सिंह ने फोरलेन से लगी 24वीं वाहिनी विसबल (24 वीं बटालियन) का औचक निरीक्षण किया. कमाडेंट आशुतोष बागरी के साथ आईजी ने पूरे बटालियन परिसर का अवलोकन किया. इस दौरान आईजी ने बटालियन परिसर में मौजूद पानी की टंकी, वाटर रिर्सोस और स्टोरेज को लेकर जानकारी प्राप्त की. उन्हें बताया गया कि इस समय पानी की टंकी उपयोग नहीं हो रही है, जिससे पानी का स्टोरेज नहीं हो पा रहा है.
आईजी ने पानी के स्टोरेज के लिए अच्छे टेक्निशियन को बुलाकर टंकी मरम्मत करने के साथ ही नए वाटर रिसोर्स और स्टोरज की क्षमता बढ़ाने के निर्देश दिए. आईजी ने बटालियन के आरओ प्लांट का भी निरीक्षण किया.
ऑफिस का निरीक्षण कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए गए. वहीं ऐहतियात के तौर पर सभी अधिकारियों ने सोशन डिस्टेंसिंग का पालन कर मुंह पर मास्क लगाए थे. निरीक्षण के दौरान उपसेनानी एएम अजनार, सहायक सैनानी निलम कन्नौज और निरीक्षक यशपाल मुख्य तौर पर मौजूद रहे.
आईजी ने कार्यरत जवानों के परिवारों को दी समझाइश
मंगलवार को बटालियन के वार्षिक निरीक्षण के बाद आईजी ने जावरा में ही विश्राम किया. इस दौरान रात में आईजी ने बटालियन में कार्यरत जवानों के परिवारजनों से भी चर्चा की और उन्हें कोरोना संक्रमण से बचाव सहित लॉकडाउन के नियमों का पालन करने के साथ ही भीड़-भाड़ वाले क्षेत्रों में नहीं जाने के लिए समझाइश दी. साथ ही हमेशा मुंह पर मास्क लगाने और अपने घरों के बुर्जूगों और बच्चों को बाहर नहीं निकलने की अपील की.