ETV Bharat / state

जिनिंग फैक्ट्री की जमीन पर भूमाफियाओं का कब्जा, अंधाधुंध हो रही है हरे वृक्षों की कटाई

author img

By

Published : Oct 30, 2019, 3:04 AM IST

रतलाम जिले के अटलोट नगर में जिनिंग फैक्ट्री के लिए दी गई जमीन पर अवैध कॉलोनी बनाने का काम चल रहा है. कॉलोनी काटने के लिए हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई की जा रही है और खनिज विभाग को लाखों रुपए का चुना लगाया जा रहा है.

वृक्षों की अंधाधुंध कटाई

रतलाम। जिले के आलोट नगर में जिनिंग फैक्ट्री के लिए दी जमीन को भू-माफिया हथियाने में लगे हुए है. इस जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बनाने की तैयारी चल रही हैं. जिसकी वजह से अंधाधुंध हरे वृक्षों की कटाई की जा रही है. इस बात को लेकर समाजसेवियों में आक्रोश है. समाज सेवी चाहते है कि जिनिंग की जमीन जनता के हित में रहे.

वृक्षों की अंधाधुंध कटाईम

नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों की भरमार हो गई है. कॉलोनी काटने के लिए हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई भी की जा रही है और खनिज विभाग को लाखों रुपए का चुना भी लगाया जा रहा है.

प्रदेश सरकार द्वारा जिनिंग फैक्ट्री के लिए विक्रम क्लब मैदान के पास करीब साढे़ पाच एकड़ जमीन दी गई थी. वह जमीन भी उक्त व्यक्ति द्वारा दूसरे को विक्रय कर दी गई. वहीं आलोट नगर में भी जिनिंग फैक्ट्री के लिए और जमीन सरकार द्वारा दी गई. उक्त जमीनों के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर कॉलोनी विकसित हो चुकी है. जबकि प्रदेश सरकार लीज पर दी गई जमीनों का उपयोग नहीं होने पर उन्हें वापस शासन के अधीन लेने की बात कर रही है लेकिन रतलाम जिले के आलोट में तो लीज पर दी गई जमीनों पर धड़ल्ले से कॉलोनी कट रही हैं.

जिनिंग फैक्ट्री के लिए दी गई जमीन पर कॉलोनी काटने के लिए अंधाधुन हरे वृक्षों की नियमों को ताक में रखकर कटाई की जा रही है. आलोट क्षेत्र में नागेश्वर रोड, शंकर मंदिर रोड, खमरिया रोड सहित कई जगह कृषि भूमि पर प्लाटों का विक्रय नियमों के विपरीत किया गया और धड़ल्ले से मकान बन गए.

इस मामले में एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि आर आई को भेजकर पेड़ों की कटाई का मामले को रूकवाते है और जल्द ही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

रतलाम। जिले के आलोट नगर में जिनिंग फैक्ट्री के लिए दी जमीन को भू-माफिया हथियाने में लगे हुए है. इस जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी बनाने की तैयारी चल रही हैं. जिसकी वजह से अंधाधुंध हरे वृक्षों की कटाई की जा रही है. इस बात को लेकर समाजसेवियों में आक्रोश है. समाज सेवी चाहते है कि जिनिंग की जमीन जनता के हित में रहे.

वृक्षों की अंधाधुंध कटाईम

नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनियों की भरमार हो गई है. कॉलोनी काटने के लिए हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई भी की जा रही है और खनिज विभाग को लाखों रुपए का चुना भी लगाया जा रहा है.

प्रदेश सरकार द्वारा जिनिंग फैक्ट्री के लिए विक्रम क्लब मैदान के पास करीब साढे़ पाच एकड़ जमीन दी गई थी. वह जमीन भी उक्त व्यक्ति द्वारा दूसरे को विक्रय कर दी गई. वहीं आलोट नगर में भी जिनिंग फैक्ट्री के लिए और जमीन सरकार द्वारा दी गई. उक्त जमीनों के रिकॉर्ड में हेराफेरी कर कॉलोनी विकसित हो चुकी है. जबकि प्रदेश सरकार लीज पर दी गई जमीनों का उपयोग नहीं होने पर उन्हें वापस शासन के अधीन लेने की बात कर रही है लेकिन रतलाम जिले के आलोट में तो लीज पर दी गई जमीनों पर धड़ल्ले से कॉलोनी कट रही हैं.

जिनिंग फैक्ट्री के लिए दी गई जमीन पर कॉलोनी काटने के लिए अंधाधुन हरे वृक्षों की नियमों को ताक में रखकर कटाई की जा रही है. आलोट क्षेत्र में नागेश्वर रोड, शंकर मंदिर रोड, खमरिया रोड सहित कई जगह कृषि भूमि पर प्लाटों का विक्रय नियमों के विपरीत किया गया और धड़ल्ले से मकान बन गए.

इस मामले में एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि आर आई को भेजकर पेड़ों की कटाई का मामले को रूकवाते है और जल्द ही अवैध कॉलोनियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Intro: रतलाम जिले के आलोट नगर मे जिनिंग फैक्टीर की जमीन जो शासन से उद्योग अवंटित थी वर्ततान मे जमीन के लालची भुमाफिया इसे हथियाने मे लग गये है ।

आलोट नगर के समाज सेवियो मे इस बात को लेकर आक्रोस वियापत है समाज सेवी चाहते है कि जिनिंग की जमीन पब्लित हित मे बनी रहे ।

Body:़जिनिंग फैक्ट्री के लिए दी गई जमीन पर कॉलोनी की तैयारी
अंधाधुन हरे वृक्षों की कटाई
आलोट। नगर एवं आसपास ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध कॉलोनी की भरमार हो गई है । कॉलोनी काटने के लिए हरे वृक्षों की अंधाधुंध कटाई भी की जा रही है और खनिज विभाग को लाखों रुपए का चुना भी लगाया जा रहा है।
नगर के मध्य देवास सरकार द्वारा जिनिंग फैक्ट्री के लिए विक्रम क्लब मैदान के पास करीब साढे पाच एकड जमीन दी गई थी वह जमीन भी उक्त व्यक्ति द्वारा दूसरे को विक्रय कर दी गई इसी प्रकार आलोट में जिनिंग फैक्ट्री के लिए और भी जमीने देवास सरकार द्वारा दी गई थी उक्त जमीनों के रिकार्डो में हेराफेरी कर कालोनियां विकसित हो चुकी है जबकि प्रदेश सरकार लीज पर दी गई जमीनों का उपयोग नहीं होने पर वह वापस शासन के अधीन लेने की बात कर रही है लेकिन रतलाम जिले के आलोट में तो लीज पर दी गई जमीनों पर धड़ल्ले से कॉलोनी कट रही है जमीनों के रेकार्ड की विभागीय जांच भी होती है तो सारी परते खुल सकती है। जमीन पर कॉलोनी काटने के लिए अंधाधुन हरे वृक्षों की नियमों को ताक में रखकर कटाई की जा रही है। जानकारी के अनुसार कई वर्षों पूर्व देवास सरकार के सीनियर द्वारा क्षेत्र में जिनिंग फैक्ट्री के लिए एक व्यक्ति को उक्त जमीन दी गई थी देवास सरकार के बाद मध्य प्रदेश का गठन होकर सरकारें बनी और सरकार आज दिन तक यही फरमान जारी करते रहे की लीज पर दी गई जमीन शासन वापस लेगी लेकिन कई जगह लीज पर दी गई जमीनों पर कालोनिया कट चुकी है। आलोट क्षेत्र में नागेश्वर रोड शंकर मंदिर रोड खमरिया रोड सहित कई जगह कृषि भूमि पर प्लाटों का का विक्रय नियमों के विपरीत किया गया और धड़ल्ले से मकान बन गए। वही कई कार्यों में अभी विकसित हो गई लेकिन उन्हें नगर परिषद के अधीनस्थ नहीं किया गया जिसके कारण वहां कह रहे वासी मूलभूत समस्याओं से परेशान हो रहे हैं।
एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि आर आई को भेजकर पेड़ों की कटाई का मामले को दिखाता हूं और शीघ्र ही अवैध कालोनियों से खिलाफ कार्रवाई करुणा

आलोट संवाददात दुर्गाशंकर पहाडिया Conclusion: रतलाम जिले के आलोट नगर मे जिनिंग फैक्टीर की जमीन जो शासन से उद्योग अवंटित थी वर्ततान मे जमीन के लालची भुमाफिया इसे हथियाने मे लग गये है ।

आलोट नगर के समाज सेवियो मे इस बात को लेकर आक्रोस वियापत है समाज सेवी चाहते है कि जिनिंग की जमीन पब्लित हित मे बनी रहे ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.