रतलाम। जिले के जावरा में स्थित धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी 9 जून को सुबह 8 बजे से अवाम के लिए खोल दिया गया था, लॉकडाउन के चलते सभी धार्मिक स्थल बन्द किए गए थे और अब प्रदेश सहित देश में 8 जून को धार्मिक स्थलों को खुलना था, पर जावरा शहर में 8 जून को प्रसाशन ने स्वेच्छा से दो दिन तक लॉकडाउन की अपील की थी. इसी को देखते हुए धार्मिक स्थल हुसैन टेकरी को एक दिन बढ़ाकर 9 जून को सुबह खोला गया.
हुसैन टेकरी के खुलते ही वहां लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गई, हुसैन टेकरी के कर्मचारियों ने लोगों को वहां बने गोले में खड़ा कराया, साथ ही सभी के हाथों को सैनिटाइज कराया और सभी की थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.
जावरा हुसैन टेकरी मुस्लिमों के धार्मिक स्थलों में मध्यप्रदेश का सबसे बड़ा धार्मिक स्थल है, इसे विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल कहते हैं. यहां साल में एक बार बड़ा आयोजन होता है, जिसमें देश-विदेश से लाखों लोग पहुंचते हैं.