रतलाम। रतलाम कलेक्ट्रेट में हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने लव जिहाद के मामले को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. साथ ही पुलिस प्रशासन पर आरोपियों को बचाने का आरोप लगाए हैं. कलेक्टर को ज्ञापन देने पहुंचे कार्यकर्ताओं का कहना है कि लव जिहाद के मामले में सख्त कानून बनने के बावजूद पुलिस आरोपियों पर प्रकरण दर्ज नहीं कर रही हैं. उल्टा आरोपियों द्वारा मामले की सूचना देने वाले लोगों पर हमला किया जा रहा है. जिसके विरोध में हिंदू संगठनों के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर विरोध प्रदर्शन किया और ज्ञापन सौंपकर शहर में पनप रहे लव जिहाद के मामलों पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है. बता दें कि हिंदू संगठन के कार्यकर्ता औद्योगिक थाना क्षेत्र में नाबालिग युवती के मामले में कार्रवाई नहीं करने से नाराज थे.
पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठाए सवाल
दरअसल, प्रदेश में लव जिहाद की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार ने कड़ा कानून बनाया है, लेकिन पुलिस ऐसे मामलों में तत्परता पूर्वक कार्रवाई नहीं कर रही हैं. जिसकी वजह से लव जिहाद में लगे असामाजिक तत्वों की गतिविधियां बढ़ती जा रही हैं. इसी मांग को लेकर हिंदू जागरण मंच ने कलेक्ट्रेट पहुंच कर ज्ञापन सौंपा. कार्यकर्ताओं के अनुसार रतलाम के औद्योगिक थाना क्षेत्र पर लव जिहाद से संबंधित दो मामले सामने आए थे. जिनमें कार्रवाई नहीं होने के बाद आरोपियों ने सूचना देने वाले युवक पर ही हमला कर दिया. जिससे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है.
कॉफी कैफे बन रहे हैं लव जिहाद के केंद्र
कलेक्ट्रेट में ज्ञापन देने पहुंचे हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर के सामने नारेबाजी कर लव जिहाद की बढ़ रही घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की. वहीं कार्यकर्ताओं ने कलेक्टर को शहर में संचालित हो रहे चाय-कॉफी और फास्ट फूड कैफे के लव जिहाद का केंद्र बनने और वहां संचालित होने वाली असामाजिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने की मांग भी की है. एक साल पहले रतलाम शहर में नाबालिग युवती से सामूहिक दुष्कर्म का मामला सामने आया था. जिसके बाद हजारों हिंदू संगठन के कार्यकर्ता सड़कों पर विरोध प्रदर्शन करने उतर आए थे.