ETV Bharat / state

ऐसी सेल्फी से बचके: कुएं में गिरी लड़की, पुलिस बनीं भगवान - selfie

रतलाम में सेल्फी लेन का शौक एक युवती की जान पर बन आया. सेल्फी के चक्कर में युवती का पैर फिसल गया और वह कुएं मे गिर गई. कड़ी मशक्कत के बाद युवती को बाहर निकाला.

Taking a selfie made the girl heavy
सेल्फी लेना युवती को पड़ा भारी
author img

By

Published : Feb 20, 2021, 8:14 AM IST

Updated : Feb 20, 2021, 9:43 AM IST

रतलाम। सेल्फी लेना का शौक युवती को महंगा पड़ गया. कुएं के पास सेल्फी लेते समय युवती का संतुलन बिगड़ गया और वो करीब पचास फीट गहरे कुएं में गिर गई. युवती की चीख पुकार सुनकर पास से गुजर रहे युवक ने उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. लेकिन कुआ गहरा होने के कारण युवक युवती को बाहर नहीं निकाल सका. वहीं दोनों कि चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले कि सूचना सुखेडा पुलिस चौकी दी. ग्रामीणो और पुलिस ने मिलकर, दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

सेल्फी लेने के चक्कर में कुएं में गिरी युवती

सेल्फी के चक्कर में खाई में गिरने से महिला की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

दरअसल पूरी घटना जावरा के सुखेड़ा गांव कि है. युवती सूजापुर मंदिर में दर्शन के लिए आई थीं. इसी दौरान गांव के बाहर बने सरकारी कुएं के पास युवती फोन से सेल्फी लेने पहुंची थी. इस बीच युवती का पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर कुएं मे गिर गई. गौरतलब है कि सेल्फी का शौक कई लोगों की जाने ले चुका है. इसके बावजूद लोग इन हादसों से सबक लेने को तैयार नहीं है.

रतलाम। सेल्फी लेना का शौक युवती को महंगा पड़ गया. कुएं के पास सेल्फी लेते समय युवती का संतुलन बिगड़ गया और वो करीब पचास फीट गहरे कुएं में गिर गई. युवती की चीख पुकार सुनकर पास से गुजर रहे युवक ने उसे बचाने के लिए कुएं में छलांग लगा दी. लेकिन कुआ गहरा होने के कारण युवक युवती को बाहर नहीं निकाल सका. वहीं दोनों कि चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण भी मौके पर पहुंचे और उन्होंने मामले कि सूचना सुखेडा पुलिस चौकी दी. ग्रामीणो और पुलिस ने मिलकर, दोनों को कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला.

सेल्फी लेने के चक्कर में कुएं में गिरी युवती

सेल्फी के चक्कर में खाई में गिरने से महिला की मौत, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप

दरअसल पूरी घटना जावरा के सुखेड़ा गांव कि है. युवती सूजापुर मंदिर में दर्शन के लिए आई थीं. इसी दौरान गांव के बाहर बने सरकारी कुएं के पास युवती फोन से सेल्फी लेने पहुंची थी. इस बीच युवती का पैर फिसल गया और वह असंतुलित होकर कुएं मे गिर गई. गौरतलब है कि सेल्फी का शौक कई लोगों की जाने ले चुका है. इसके बावजूद लोग इन हादसों से सबक लेने को तैयार नहीं है.

Last Updated : Feb 20, 2021, 9:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.