ETV Bharat / state

अच्छी खबर: रतलाम में चार कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

रतलाम में 4 कोरोना पॉजिटिव मरीज पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं, जिन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है. मेडिकल स्टाफ और जिला प्रशासन की यह बड़ी उपलब्धि है कि जिले में कोरोना से संक्रमित 28 मरीज में से अब तक 23 मरीज कोरोना को हराकर अपने घर जा चुके हैं. वहीं 5 संक्रमितों का इलाज जारी है.

Four corona patients recover and returned home
रतलाम में चार कोरोना मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर
author img

By

Published : May 15, 2020, 5:34 PM IST

रतलाम। रतलाम में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किए गए हैं. इस मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर, कोरोना को मात देने वाले इन नागरिकों का स्वागत किया. डिस्चार्ज हुए इन लोगों को कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी ने सेनिटाइजर, विटामिन सी सहित कई जरूरी सामान की किट भी प्रदान की है. जिसके बाद इन सभी लोगों को 14 दिनों तक अपने घरों में ही आइसोलेट रहेंगे.

दरअसल रतलाम जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 28 मामले सामने आ चुके हैं. जिनका उपचार जिले के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मेडिकल कॉलेज से अब तक 23 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. गुरुवार शाम भी 4 मरीजों को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी गई है. जिसके बाद जिले का रिकवरी रेट 82% से अधिक हो गया है. इस मौके पर डिस्चार्ज हुए इन लोगों को कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी ने सेनिटाइजर, विटामिन सी सहित कई जरूरी सामान की किट देकर तालियों के साथ विदाई दी है. हालांकि इन सभी लोगों को 14 दिनों तक अपने घरों में ही आइसोलेट रहना पड़ेगा.

बहरहाल जिले में अब तक सामने आए 28 मरीजों में से 23 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिसके बाद अब शेष बचे पांच मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

रतलाम। रतलाम में 4 कोरोना संक्रमित मरीज मेडिकल कॉलेज से डिस्चार्ज किए गए हैं. इस मौके पर कलेक्टर, एसपी सहित मेडिकल स्टाफ ने तालियां बजाकर, कोरोना को मात देने वाले इन नागरिकों का स्वागत किया. डिस्चार्ज हुए इन लोगों को कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी ने सेनिटाइजर, विटामिन सी सहित कई जरूरी सामान की किट भी प्रदान की है. जिसके बाद इन सभी लोगों को 14 दिनों तक अपने घरों में ही आइसोलेट रहेंगे.

दरअसल रतलाम जिले में अब तक कोरोना पॉजिटिव के 28 मामले सामने आ चुके हैं. जिनका उपचार जिले के मेडिकल कॉलेज में चल रहा है. मेडिकल कॉलेज से अब तक 23 मरीज ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं. गुरुवार शाम भी 4 मरीजों को मेडिकल कॉलेज से छुट्टी दी गई है. जिसके बाद जिले का रिकवरी रेट 82% से अधिक हो गया है. इस मौके पर डिस्चार्ज हुए इन लोगों को कलेक्टर रुचिका चौहान और एसपी गौरव तिवारी ने सेनिटाइजर, विटामिन सी सहित कई जरूरी सामान की किट देकर तालियों के साथ विदाई दी है. हालांकि इन सभी लोगों को 14 दिनों तक अपने घरों में ही आइसोलेट रहना पड़ेगा.

बहरहाल जिले में अब तक सामने आए 28 मरीजों में से 23 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिसके बाद अब शेष बचे पांच मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है, जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.