रतलाम। पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत ने प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और शिक्षा मंत्री से उनके भोपाल स्थित आवास पर मुलाकात कर आलोट क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं का निराकरण करने का अनुरोध किया है. जिसमें मुख्य रूप से कंजरों द्वारा की जाने वाली वारदातों और शिक्षा विभाग में व्याप्त अव्यवस्था से अवगत कराया गया है.
पूर्व विधायक जितेंद्र गेहलोत ने बताया कि आलोट के समीप से राजस्थान सीमा लगी हुई है, जहां कंजरों के निवास डेरे बने हुए हैं. जो मौका मिलते ही अक्सर मध्यप्रदेश की सीमा मे आकर चोरी, लूट, मारपीट आदि की वारदातों को अंजाम देकर अपने डेरों मे चले जाते हैं. इनसे निपटने के लिए दोनों राज्य स्तरीय पुलिस अधिकारियों के बीच कई बार बैठकें व दबिशे भी दी गई है, लेकिन इसके कोई सार्थक परिणाम नहीं निकले हैं.
वहीं कंजरों की आपराधिक गतिविधियों जारी है. शिक्षा विभाग मे भवन, फर्नीचर और कई विद्यालयों में पद खाली पड़े हुए हैं, इन तमाम कमियों को दूर किया जाना आवश्यक है. छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो ऐसी व्यवस्था की भी आवश्यकता है.