रतलाम। महापौर प्रत्याशी के चयन के मामले में बीजेपी से आगे निकलने के लिए कांग्रेस ने मन बना लिया है. मध्यप्रदेश कांग्रेस, नगरीय निकायों में इंदौर के फॉर्मूले को लागू करने जा रही है. इंदौर में महापौर पद के लिए विधायक संजय शुक्ला के नाम की घोषणा के साथ, अब रतलाम में भी कांग्रेस आपसी सहमति बनाने में जुटी हुई है. पूर्व मंत्री और कांग्रेस पर्यवेक्षक प्रियव्रत सिंह रतलाम पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि वे, एक हफ्ते में रतलाम नगर निगम के लिए महापौर पद के कैंडिडेट की घोषणा कर देंगे.
कांग्रेस के गले की फांस बना 'सियासी धर्म', चौतरफा विरोध
नगर निगम चुनाव की तैयारी के लिए पहुंचे थे प्रियव्रत सिंह
पूर्व मंत्री और पर्यवेक्षक प्रियव्रत सिंह, रविवार को रतलाम में नगर निगम चुनाव की तैयारियों का जायजा लेने पहुंचे थे. उन्होंने महापौर और पार्षद पद के प्रत्याशियों के इंटरव्यू लिए. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओ का उत्साह देखकर प्रियव्रत सिंह, नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियों को लेकर कॉंफिडेंट भी नजर आए. उन्होंने दावा किया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो एक हफ्ते में कांग्रेस रतलाम में महापौर प्रत्याशी का नाम जनता के बीच देंगे. वे स्थानीय नेताओं की आपसी सहमति की कोशिश में जुटे है.
'मैन पॉवर' की कमी से जूझता पशुपालन विभाग
रतलाम में भी लागू करेंगे इंदौर का फार्मूला
जिस तरह कांग्रेस ने इंदौर में महापौर पद के लिए विधायक संजय शुक्ला के नाम की घोषणा की है. उसी तरह अब रतलाम में भी कांग्रेस आपसी सहमति बनाने में जुटी है. रतलाम में अब तक हुए 5 नगर निगम चुनावों में कांग्रेस सिर्फ एक ही बार अपना महापौर जिताने में सफल रही है. ऐसे में कांग्रेस की कोशिश है कि कम से कम प्रत्याशियो के नाम की घोषणा के मामले में बीजेपी से आगे निकला जाए. बहरहाल दावेदारों की बड़ी संख्या देखने को मिली. जिन्हें पूर्व कांतिलाल भूरिया और प्रियव्रत सिंह ने सम्बोधित किया और नगरी निकाय चुनाव के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए.