रतलाम। लॉकडाउन के दौरान जिन लोगों के पास राशन कार्ड़ नहीं है, उन्हें सरकार से मिलने वाला राशन नहीं मिल पा रहा है. कई लोग ऐसे है जो बाहर से आकर शहर में रह रहे हैं. ऐसे लोगों के लिए नगर पालिका खाद्यान सर्वे किया गया है, ताकि सभी लोगों को राशन मिल पाए.
सर्वे के लिए शहर के 30 वार्डो का सर्वे करने के लिए 15 दल बनाए गए है, प्रत्येक दल में 2 लोगों को नियुक्त किया गया है. दल के सदस्य सभी वार्डो में पहुंच कर ऐसे लोगों की पंजी बना रहे है, पंजी बनने के बाद इन लोगों को शासन के आदेशानुसार राशन दिया जाएगा.
नपा सीएमओ डॉ केशवसिंह सगर ने बताया कि शहर में रहने वाले लोग जिनके पास राशन कार्ड नहीं है, या जो बाहर से जावरा में आकर निवास कर रह रहे है. जिनके पास राशन कार्ड है लेकिन तकनिकी त्रुटी के चलते राशन नहीं मिल पा रहा है. ऐसे लोगों का खाद्यान सर्वे कार्य शुरु किया है.