रतलाम। कोरोना वायरस के खतरे के चलते पूरे देश में लॉकडाउन किया गया है. जिसका पालन कराने के लिए आलोट एसडीएम के नेतृत्व में फ्लैग मार्च निकाला गया. लॉकडाउन के दौरान लोग सड़कों, गली मोहल्लों में आकर भीड़ न जुटाएं, जिसे लेकर पुलिस और प्रशासन पूरी तरह सक्रिय है. नगर और बस अड्डा क्षेत्र की सभी दुकानें भी बंद कर दिया गया है.
इस दौरान कुछ लोगों ने अपने निजी वाहनों से निकलने का प्रयास किया, लेकिन तैनात पुलिसकर्मियों ने उन्हें वापस खदेड़ दिया. एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी के नेतृत्व में आलोट थाना प्रभारी शोभाराम अहीरवाल के साथ नगर सुरक्षा समिति के सदस्य, प्रशासनिक अमले और वाहनों के साथ नगर के प्रमुख मार्गों से फ्लैग मार्च निकालाकर लोगों को घर में रहने की हिदायत दी, साथ ही प्रशासन का सहयोग की अपील की.
कोरोना वायरस के कारण लॉकडाउन की स्थिति को देखते हैं, गुरुवार शाम को एसडीएम चंद्र सिंह सोलंकी खुद पुलिस बल के साथ और कर्मचारियों के साथ नगर में फ्लैग मार्च निकाला, इस दौरान जो नगर में घूमते हुए पाए गए उन्हें घर में रहने की राय दी.