रतलाम। रतलाम के आलोट तहसील के ग्राम मजननपुर में पुलिस ने लॉकडाउन के दौरान एक दुकान से अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. आबकारी विभाग ने आरोपी के पास से बड़ी मात्रा में शराब जब्त की है.
जानकारी के अनुसार आबकारी विभाग उप निरीक्षक संतोष मंडलोई ने मुखबीर की सूचना पर ग्राम मजनपुर में सरकारी स्कूल के पास स्थित राम सिंह की दुकान पर तलाशी ली. जहां 3 पेटी प्लेन मदिरा, 20 बोतल बियर, 26 क्वार्टर अंग्रेजी शराब के पाए गए. पुलिस ने शराब जब्त कर आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है. उप निरीक्षक संतोष मंडलोई ने कहा कि अवैध शराब बेचने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी.