ETV Bharat / state

Neemuch crime News अस्पताल के बाहर डिलीवरी, नवजात को डस्टबिन में फेंका, घटना CCTV में कैद - नीमच अस्पताल के बाहर डिलीवरी

नीमच जिले के सिंगोली के अस्पताल के बाहर की एक सनसनीखेज तस्वीर सामने आई है. बुजुर्ग के साथ बाइक से आई एक युवती ने अस्पताल के बाहर बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद बुजुर्ग ने नवजात को वहां लगे डस्टबिन में फेंक दिया. इसके बाद बुजुर्ग व युवती अस्पताल के बाहर से गायब हो गए. ये घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया है. युवती के प्रसव से पहले अस्पताल की कर्मचारी ने उसे अंदर चलने को कहा लेकिन वह नहीं गई. पुलिस मामले की जांच कर रही है. Neemuch crime News, Delivery outside hospital, Newborn thrown in dustbin, Incident captured in cctv

Newborn thrown in dustbin
नीमच अस्पताल के बाहर डिलीवरी, नवजात को डस्टबिन में फेंका
author img

By

Published : Aug 12, 2022, 10:42 AM IST

Updated : Aug 12, 2022, 11:23 AM IST

नीमच। एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पहुंची युवती ने डिलीवरी रूम के बाहर बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद नवजात को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया गया. शुक्रवार सुबह जब एक व्यक्ति ने कचरे के डिब्बे में नवजात को देखा तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद सीसीटीवी चेक किया गया. सीसीटीवी फुटेज एक युवती डिलीवरी रूम के बाहर जाकर बैठ गई. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी जब प्रसूति कक्ष से बाहर निकल कर बाहर आई तो महिला दर्द से तड़प रही थी. कर्मचारी ने महिला की हालत देखकर उसे भर्ती करवाने की बात कही. Neemuch crime News

Newborn thrown in dustbin
नीमच अस्पताल के बाहर डिलीवरी

अस्पताल कर्मचारी की नहीं सुनी : कर्मचारी के काफी समझाने के बाद भी प्रसूता युवती ने कहा कि मुझे बहुत दर्द हो रहा है और मैं यहीं ठीक हूं. युवती की बात सुनकर महिला स्वास्थ कर्मचारी वापस प्रसव कक्ष में चली गई. इसके बाद युवती वहीं बैठी रही. अंदर अन्य महिला के प्रसव कार्य से फ्री कर्मचारी बाहर आई तब तक युवती नवजात को कक्ष के बाहर ही जन्म देकर युवती बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकल गायब हो चुके थे.

Neemuch crime News
नवजात को डस्टबिन में फेंका

बुजुर्ग ने नवजात को फेंका कचरे के डिब्बे में : युवती के साथ आए बुजुर्ग ने नवजात को पास ही पड़े कचरे के डिब्बे में फेंक दिया. इसके बाद वहां की सफाई करके युवती को साथ लेकर हॉस्पिटल के बाहर से मोटरसाइकिल से चला गया. ये सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. सुबह जब एक व्यक्ति ने नवजात को कचरे के डिब्बे में पड़ा देखा तो उसके बाद इसका खुलासा हुआ. इस सम्बंध में जब ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को जानकारी दी गई तो उन्होंने डॉक्टर इतेश व्यास को सुबह हॉस्पिटल भेजा. डॉ. व्यास ने हॉस्पिटल पहुंचते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद हुआ. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Ratlam MP News रतलाम जिले के कुंदनपुर अस्पताल के बाहर महिला की डिलीवरी, स्वास्थ्य केंद्र पर ताला

पुलिस जांच कर रही है : जावद के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा का इस मामले में कहना है कि एक युवती व एक बुजुर्ग अस्पताल पहुंचे थे. बुजुर्ग ने युवती के पेट दर्द की बात बताई थी. युवती ने बताया था कि वह गोलियां खाकर आई है. इस पर अस्पताल स्टाफ ने रुकने को कहा और अन्य मरीज को देखने चले गए. अस्पताल कर्मचारी वापस आईं तो मौके पर कोई नहीं मिला. मामले में पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस जांच कर रही है. delivery outside hospital, Newborn thrown in dustbin, incident captured in cctv

नीमच। एक व्यक्ति के साथ बाइक पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सिंगोली पहुंची युवती ने डिलीवरी रूम के बाहर बच्चे को जन्म दिया. इसके बाद नवजात को कचरे के डिब्बे में फेंक दिया गया. शुक्रवार सुबह जब एक व्यक्ति ने कचरे के डिब्बे में नवजात को देखा तो मामले का खुलासा हुआ. इसके बाद सीसीटीवी चेक किया गया. सीसीटीवी फुटेज एक युवती डिलीवरी रूम के बाहर जाकर बैठ गई. ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी जब प्रसूति कक्ष से बाहर निकल कर बाहर आई तो महिला दर्द से तड़प रही थी. कर्मचारी ने महिला की हालत देखकर उसे भर्ती करवाने की बात कही. Neemuch crime News

Newborn thrown in dustbin
नीमच अस्पताल के बाहर डिलीवरी

अस्पताल कर्मचारी की नहीं सुनी : कर्मचारी के काफी समझाने के बाद भी प्रसूता युवती ने कहा कि मुझे बहुत दर्द हो रहा है और मैं यहीं ठीक हूं. युवती की बात सुनकर महिला स्वास्थ कर्मचारी वापस प्रसव कक्ष में चली गई. इसके बाद युवती वहीं बैठी रही. अंदर अन्य महिला के प्रसव कार्य से फ्री कर्मचारी बाहर आई तब तक युवती नवजात को कक्ष के बाहर ही जन्म देकर युवती बुजुर्ग व्यक्ति के साथ हॉस्पिटल से बाहर निकल गायब हो चुके थे.

Neemuch crime News
नवजात को डस्टबिन में फेंका

बुजुर्ग ने नवजात को फेंका कचरे के डिब्बे में : युवती के साथ आए बुजुर्ग ने नवजात को पास ही पड़े कचरे के डिब्बे में फेंक दिया. इसके बाद वहां की सफाई करके युवती को साथ लेकर हॉस्पिटल के बाहर से मोटरसाइकिल से चला गया. ये सारा घटनाक्रम सीसीटीवी में कैद हो गया. सुबह जब एक व्यक्ति ने नवजात को कचरे के डिब्बे में पड़ा देखा तो उसके बाद इसका खुलासा हुआ. इस सम्बंध में जब ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को जानकारी दी गई तो उन्होंने डॉक्टर इतेश व्यास को सुबह हॉस्पिटल भेजा. डॉ. व्यास ने हॉस्पिटल पहुंचते ही सबसे पहले सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें पूरा घटनाक्रम कैद हुआ. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है.

Ratlam MP News रतलाम जिले के कुंदनपुर अस्पताल के बाहर महिला की डिलीवरी, स्वास्थ्य केंद्र पर ताला

पुलिस जांच कर रही है : जावद के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर डॉ. राजेश मीणा का इस मामले में कहना है कि एक युवती व एक बुजुर्ग अस्पताल पहुंचे थे. बुजुर्ग ने युवती के पेट दर्द की बात बताई थी. युवती ने बताया था कि वह गोलियां खाकर आई है. इस पर अस्पताल स्टाफ ने रुकने को कहा और अन्य मरीज को देखने चले गए. अस्पताल कर्मचारी वापस आईं तो मौके पर कोई नहीं मिला. मामले में पुलिस को सूचना दी गई है. पुलिस जांच कर रही है. delivery outside hospital, Newborn thrown in dustbin, incident captured in cctv

Last Updated : Aug 12, 2022, 11:23 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.