रतलाम। कहते है अगर इंसान कुछ करने की सोच ले तो फिर हर राह आसान हो जाती है. ऐसा ही कुछ कर दिखाया है रतलाम जिले के करमदी गांव में रहने वाले किसान अशोक पाटीदार ने. लगातार मौसम की मार से परंपरागत फसलों के खराब होने से परेशान किसान अशोक ने कुछ नया करने का सोचा. खेती करने की सोच वही थी लेकिन राह नई थी.
मौसम की मार से परेशान अशोक पाटीदार ने अपने खेत में कठहल के 300 पौधे लगाएं. आज के वक्त में जहां फसलों की रखवाली भी ठीक से नहीं हो पाती. ऐसे हालत में कठहल की खेती किसी चुनौती से कम नहीं थी. लेकिन 10 सालों की कड़ी मेहनत के बाद अशोक की मेहनत रंग लाई. जहां अब 100 पेड़ अब फल भी देने लगे. जिसके बाद अब अशोक कटहल के फल बाजार में बेंच कर अच्छा मुनाफा कमा रहे है.
अशोक पाटीदार की इस कड़ी मेहनत से गांव के अन्य किसान भी प्रेरित होकर कठहल की खेती कर रहे हैं. अशोक के इस काम की चर्चा अब पूरे रतलाम जिले में हो रही है. उद्यानिकी विभाग के अधिकारी भी उनकी इस मेहनत की प्रशंसा कर रहे हैं.
अशोक की इस सोच ने कई किसानों को राह दिखाई है कि परंगपरागत खेती के साथ-साथ अन्य फसलों से भी अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है. आज के दौर में मौसम की मार से परेशान किसानों के लिए अशोक पाटीदार एक बड़ा उदाहरण है. कि अगर इंसान में कुछ नया करने का जुनून हो तो हर मंजिल आसान हो जाती है.