रतलाम। जय किसान कर्ज माफी कार्यक्रम के लिए रतलाम पहुंचे जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव पर आज कांग्रेसी कार्यकर्ता भड़क गए. सर्किट हाऊस का ये मामला है जहां सुरक्षाकर्मी कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को कृषि मंत्री से मिलने से रोक रहे थे और इसी बात से कार्यकर्ता नाराज हो गए और उन्होनें मंत्री सचिन यादव को उंगली दिखाते हुए नाराजगी जताई. जिसके बाद कृषि मंत्री नाराज कार्यकर्ताओं को समझाने के लिए अंदर कमरे में ले गए और मामले को शांत करवाया.
बता दें की कृषि मंत्री से मिलने बड़ी संख्या में आज कांग्रेसी कार्यकर्ता पहुंचे थे, लेकिन प्रभारी मंत्री उनसे मिले बिना ही स्थानीय कार्यक्रम के लिए रवाना होने लगे और कार्यकर्ता फूल मालाएं लेकर खड़े रह गए. जिससे नाराज कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सर्किट हाउस के रूम के अंदर जाने की कोशिश की, जहां कृषि मंत्री के सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें रोक दिया.
बहरहाल कांग्रेस सरकार के मंत्रियों से मिलने के लिए कार्यकर्ताओं की झूमाझटकी कोई नई बात नहीं है. लेकिन इस बार प्रभारी मंत्री की अनदेखी से नाराज कार्यकर्ताओं ने उंगली दिखाकर प्रभारी मंत्री के सामने अपनी नाराजगी दर्ज करवाई है.