रतलाम। कोविड केयर सेंटर खोलने की मंजूरी मिलने के बाद स्थान चयन को लेकर जिले के आलोट नगर के शासकीय अस्पताल की स्वास्थ्य सेवा का जायजा लेने के लिए कलेक्टर और एसपी अस्पताल पहुंचे. जायजा लेने के दौरान केलक्टर ने डॉक्टरों को जरुरी दिशा-निर्देश दिए.
कलेक्टर ने एसपी ने लिया शासकीय अस्पताल का जायजा
कोविड केयर सेंटर खोलने की मंजूरी मिलने के बाद स्थान चयन करने के लिए रतलाम कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक आलोट पहुंचे. कलेक्टर ने शासकीय चिकित्सालय पहुंच कर टीकाकरण केंद्र और हॉस्पिटल का निरीक्षण किया. वहीं ईदगाह रोड पर बालक छात्रावास को देखा. इस दौरान कलेक्टर गोपाल डाड ने उपस्थित अधिकारियों से चर्चा की .पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने बताया कि कोविड मरीजों की देखभाल के लिए अस्थाई रूप से कोविड केयर केंद्र शुरू करने के लिए स्थान को देखा है. केंद्र प्रारंभ करने के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए हैं.
गंभीर मरीज को एक घंटे में उपलब्ध कराओ रेमडेसिविर: कोरोना पर HC सख्त
कलेक्टर ने वैक्सीनेशन पर दिया जोर
कलेक्टर ने वैक्सीनेशन पर जोर देते हुए कहा कि कोरोना से अगर बचना है, तो लोगों को टीकाकरण जरुर करवाना चाहिए. कोविड के मरीज दिन प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं. डॉक्टरों की कमी सभी जगह है. लेकिन जो डॉक्टर हैं उनसे ही काम चलाना होगा. नगर में गंदगी और सेनेटाइजेशन के सवाल पर उन्होंने कहा कि जल्द ही सेनेटाइजेशन का काम शुरू किया जाएगा.