ETV Bharat / state

कलेक्टर ने निगम अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- शहर के जर्जर मकानों को कराएं खाली

कलेक्टर रुचिका चौहान ने निगम अधिकारियों को शहर के सभी जर्जर मकानों की सूची अपडेट करने और उन्हें खाली करवाने के सख्त निर्देश दिए हैं.

Collector Ruchika Chauhan
रुचिका चौहान
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 4:03 PM IST

रतलाम। नगर निगम के अधिकारियों को जर्जर मकानों को चिन्हित कर उन्हें खाली करवाने लिए अल्टीमेटम दिया है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने निगम अधिकारियों को शहर के सभी जर्जर मकानों की सूची अपडेट करने और उन्हें खाली करवाने के सख्त निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों शहर के जवाहर नगर क्षेत्र के एक जर्जर मकान की छत ढह जाने से परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी. जिसके बाद कलेक्टर ने निगम के अधिकारियों को जर्जर मकानों को चिन्हित कर उन्हें खाली करवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन निगम के कर्मचारियों की धीमी कार्रवाई पर कलेक्टर ने असंतोष जाहिर किया है. कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए हादसा होने पर नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय किए जाने की बात कही है.

कलेक्टर रुचिका चौहान

दरअसल शहर के बाजार क्षेत्र में बड़ी संख्या में सालों पुराने मकान अब जर्जर हालत में हैं. जहां बारिश के दौरान हादसा होने की आशंका बनी रहती है. नगर निगम हर साल बारिश के पहले ऐसे जर्जर मकानों की सूची बनाकर मकान मालिकों को नोटिस भी जारी करता है, लेकिन महज कागजी कार्रवाई होने से इन मकानों में अभी कई परिवार रह रहे हैं. बहरहाल कलेक्टर के अल्टीमेटम के बाद नगर निगम का अमला शहर के जर्जर मकानों को चिन्हित करने और उन्हें खाली करवाने में जुट गया है.

रतलाम। नगर निगम के अधिकारियों को जर्जर मकानों को चिन्हित कर उन्हें खाली करवाने लिए अल्टीमेटम दिया है. कलेक्टर रुचिका चौहान ने निगम अधिकारियों को शहर के सभी जर्जर मकानों की सूची अपडेट करने और उन्हें खाली करवाने के सख्त निर्देश दिए हैं. गौरतलब है कि पिछले दिनों शहर के जवाहर नगर क्षेत्र के एक जर्जर मकान की छत ढह जाने से परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई थी. जिसके बाद कलेक्टर ने निगम के अधिकारियों को जर्जर मकानों को चिन्हित कर उन्हें खाली करवाने के निर्देश दिए थे, लेकिन निगम के कर्मचारियों की धीमी कार्रवाई पर कलेक्टर ने असंतोष जाहिर किया है. कलेक्टर ने सख्त निर्देश देते हुए हादसा होने पर नगर निगम के अधिकारियों की जिम्मेदारी तय किए जाने की बात कही है.

कलेक्टर रुचिका चौहान

दरअसल शहर के बाजार क्षेत्र में बड़ी संख्या में सालों पुराने मकान अब जर्जर हालत में हैं. जहां बारिश के दौरान हादसा होने की आशंका बनी रहती है. नगर निगम हर साल बारिश के पहले ऐसे जर्जर मकानों की सूची बनाकर मकान मालिकों को नोटिस भी जारी करता है, लेकिन महज कागजी कार्रवाई होने से इन मकानों में अभी कई परिवार रह रहे हैं. बहरहाल कलेक्टर के अल्टीमेटम के बाद नगर निगम का अमला शहर के जर्जर मकानों को चिन्हित करने और उन्हें खाली करवाने में जुट गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.