रतलाम। रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार जीएस डामोर आगे चल रहे हैं. जीएस डामोर ने तकरीबन 56 हजार से ज्यादा वोटों की बढ़त बना ली है.
रतलाम-झाबुआ लोकसभा सीट पर पिछले लोकसभा चुनाव के बाद हुए उपचुनाव में कांग्रेस उम्मीदवार कांतिलाल भूरिया ने ही जीत दर्ज की थी. लेकिन इस बार यहां उनका जादू चलता नहीं दिख रहा है. शुरुआती रुझानों में वो बीजेपी प्रत्याशी से काफी पीछे चल रहे हैं.
2014 में मोदी लहर में भाजपा के दिलीप सिंह भूरिया यहां से सांसद चुने गए थे, लेकिन एक साल बाद ही उनका निधन हो गया और बाद में हुए उपचुनाव में कांतिलाल भूरिया भाजपा से यह सीट छीनने में कामयाब रहे थे. रतलाम-झाबुआ संसदीय सीट के तहत आठ विधानसभा सीटें आती हैं. पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में इन आठ में से पांच कांग्रेस और तीन भाजपा ने जीती थी.