ETV Bharat / state

ऑपरेशन शिकंजा में धराया तस्कर, चार देसी पिस्टल समेत पांच मैगजीन बरामद

रतलाम पुलिस ने ऑपरेशन शिकंजा में अवैध हथियारों का अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार किया है, जो कि धार से हथियार खरीदकर रतलाम आ रहा था.

शिकंजा में धराया तस्कर
author img

By

Published : Aug 26, 2019, 4:57 AM IST

रतलाम। जिले की सरवन थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को धर दबोचा है. पुलिस ने इसके पास से 4 देसी पिस्टल और 5 मैगजीन सहित कई कारतूस पुलिस ने जब्त किए हैं. तस्कर के ऊपर मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई आपरीधिक मामले दर्ज हैं.

शिकंजा में धराया तस्कर
तस्कर का नाम कैलाशचंद्र मालवीय है जो कि मंदसौर जिले का पुराना हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को मंदसौर के लसूड़िया ईला पंचायत का सरपंच बताया है.


बता दें रतलाम पुलिस इस समय ऑपरेशन शिकंजा चला रखा है, जिसमें जिले भर में पुलिस ने चैकिंग कर रही है. धार रोड पर ऐसी ही कार्रवाई के दौरान कैलाशचंद्र मालवीय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. तस्कर धार जिले से अवैध हथियार खरीदकर लाया था और इन्हें बेचने के लिए निकला था. पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है की किन लोगों से ये हथियार का सौदा करता है.

रतलाम। जिले की सरवन थाना पुलिस ने एक हथियार तस्कर को धर दबोचा है. पुलिस ने इसके पास से 4 देसी पिस्टल और 5 मैगजीन सहित कई कारतूस पुलिस ने जब्त किए हैं. तस्कर के ऊपर मध्यप्रदेश और राजस्थान में कई आपरीधिक मामले दर्ज हैं.

शिकंजा में धराया तस्कर
तस्कर का नाम कैलाशचंद्र मालवीय है जो कि मंदसौर जिले का पुराना हिस्ट्रीशीटर है. पुलिस पूछताछ में आरोपी ने खुद को मंदसौर के लसूड़िया ईला पंचायत का सरपंच बताया है.


बता दें रतलाम पुलिस इस समय ऑपरेशन शिकंजा चला रखा है, जिसमें जिले भर में पुलिस ने चैकिंग कर रही है. धार रोड पर ऐसी ही कार्रवाई के दौरान कैलाशचंद्र मालवीय पुलिस के हत्थे चढ़ गया. तस्कर धार जिले से अवैध हथियार खरीदकर लाया था और इन्हें बेचने के लिए निकला था. पुलिस तस्कर से पूछताछ कर रही है की किन लोगों से ये हथियार का सौदा करता है.

Intro:रतलाम जिले की सरवन थाना पुलिस अंतर राज्य हथियार तस्कर को धर दबोचा इसके हाथ से चार देसी पिस्टल सहित 5 मैगजीन वह कई कारतूस पुलिस ने जप्त किए आरोपी कैलाश मालवीय मंदसौर जिले का हिस्ट्रीशीटर बदमाश इसके ऊपर राजस्थान में मध्यप्रदेश में करीब 18 मामले पंजीबद्धBody: -- रतलाम की सरवन थाना पुलिस ने अवैध हथियारों की तस्करी के मामले में एक अंतर्राज्यीय बदमाश को गिरफ्तार किया है | जिससे पुलिस ने 4 देशी पिस्टल सहित 5 मैगजीन और जिन्दा कारतूस बरामद किए है | यह आरोपी कैलाशचंद्र  मालवीय है जी मंदसौर जिले का पुराना हिस्ट्रीशीटर है |  पूछताछ में इस बदमाश ने खुद को मंदसौर जिले की लसूड़िया ईला पंचायत का सरपंच बताया है जिसकी पुलिस जांच कर रही है | सरवन पुलिस ने चैकिंग के दौरान इस बदमाश को पकड़ा है | जो धार जिले के सिकलीगरों से ये अवैध हथियार खरीदकर, लाया था और इन्हे बेचने के लिए निकला था | इस बदमाश पर मध्यप्रदेश और राजस्थान के थानों में 18  मामले दर्ज है जिसमे अधिकांश अवैध हथियारों की तस्करी के मामले शामिल है |  सरवन थाना पुलिस इस बदमाश से पूछताछ कर रही है की किन लोगो को यह अवैध हथियार मुहैय्या करवाता था |


बाईट--01 -- गौरव तिवारी (एसपी रतलाम )

आलोट संवाददाता :__दुर्गाशंकर पहाड़ियाConclusion:लंबे समय से या तस्कर मध्यप्रदेश और राजस्थान की सीमाओं का फायदा उठाकर अवैध हथियारों की तस्करी करता चला आया है मन्दसौर का हिस्ट्रीशीटर बदमाश है इसके ऊपर मध्य प्रदेश राजस्थान पुलिस को लंबे समय से तलाश थी जो आज तक दबोचा गया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.