ETV Bharat / state

अज्ञातों ने खड़ी फसल में लगाई आग, किसान परेशान - RATLAM NEWS

अज्ञात लोगों ने एक खेत में खड़ी फसल में आग लगा दी. किसान के अनुसार ये उसे आर्थिक रूप से परेशान के लिए किया गया है.

Farmers upset due to standing crop burning
खड़ी फसल जलने से किसान परेशान.
author img

By

Published : Feb 5, 2021, 11:37 PM IST

रतलाम। आलोट विकासखंड के मीनावादा में किसान के खेत में खड़ी चने की फसल को अज्ञात बदमाशों ने जलाकर राख कर दिया. किसान ने फसल 10 बीघा के रकबे में बोई थी. आग लगने की घटना का पता लगने पर किसान खेत पर जब तक पहुंचा तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी. पीड़ित किसान वरदीचंद पाटीदार ग्राम पंचायत के उपसरपंच हैं.

किसान की सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारी और पटवारी कैलाश वडक्या ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का पंचनामा बनाया. किसान के अनुसार यह वारदात किसी ने उन्हे आर्थिक रूप से परेशान करने की नीयत से की हैं.

रतलाम। आलोट विकासखंड के मीनावादा में किसान के खेत में खड़ी चने की फसल को अज्ञात बदमाशों ने जलाकर राख कर दिया. किसान ने फसल 10 बीघा के रकबे में बोई थी. आग लगने की घटना का पता लगने पर किसान खेत पर जब तक पहुंचा तब तक फसल जलकर राख हो चुकी थी. पीड़ित किसान वरदीचंद पाटीदार ग्राम पंचायत के उपसरपंच हैं.

किसान की सूचना पर राजस्व विभाग के अधिकारी और पटवारी कैलाश वडक्या ने मौके पर पहुंच कर नुकसान का पंचनामा बनाया. किसान के अनुसार यह वारदात किसी ने उन्हे आर्थिक रूप से परेशान करने की नीयत से की हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.