रतलाम। जिले में लगातार हो रही बारिश से किसानों की पकी हुई सोयाबीन की फसल अब खेतों में ही सड़ने लगी है. प्रशासन और बीमा कंपनी द्वारा अब तक सुध नहीं लिए जाने से नाराज किसानों ने बुधवार को नामली में इकट्ठा होकर तहसील कार्यालय का घेराव किया है. आक्रोशित किसानों ने मुआवजे और प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना का लाभ किसानों को दिए जाने की मांग की है. किसानों ने चेतावनी दी है कि 'मांग पूरी नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन करेंगे' .
गौरतलब है कि मालवा के अधिकांश जिलों में अतिवृष्टि के कारण सोयाबीन की फसल को भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं बची सोयाबीन की फसल भी अब बारिश की वजह से अंकुरित होकर खेतों में ही सड़ रही है. परेशान किसान सर्वे और बीमा के क्लेम करने के लिए बैंकों और कृषि विभाग के चक्कर लगाने को मजबूर हैं. खराब हुई फसलों का सर्वे अब तक शुरू नहीं होने की वजह से किसानों में खासा नाराजगी है.
बहरहाल रतलाम ग्रामीण क्षेत्र के दो दर्जन गांवों के किसानों ने बुधवार को नामली में इकट्ठा होकर प्रशासन को आंदोलन करने की चेतावनी दी है. वहीं जिम्मेदार अधिकारी खराब हुई फसलों का सर्वे जल्दी ही पूर्ण करने का आश्वासन किसानों को दे रहे हैं.