ETV Bharat / state

Ratlam Alien Baby: रतलाम जिला अस्पताल में जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला बच्चा, वीडियो देखकर आप चौंक जाएंगे

वीडियो देखकर आप जरूर चौंके होंगे. पहली बार में हम भी चौंक गए थे. यह एलियन जैसा दिखने वाला बच्चा शुक्रवार अपराह्न रतलाम जिला मुख्यालय स्थित मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई (एमसीएच) में जन्मा. डॉक्टर ने इसे जेनेटिक समस्या के कारण जन्मा कोलोडियन नवजात शिशु बताया है. (Alien like baby born in Ratlam hospital) (you will be shocked to see this baby) (Collodion baby born due to genetic problem)

Alien like baby born in Ratlam hospital
रतलाम जिला अस्पताल में जन्मा एलियन जैसा बच्चा
author img

By

Published : Jun 4, 2022, 11:45 AM IST

Updated : Jun 4, 2022, 2:12 PM IST

रतलाम। रतलाम के एमसीएच में शुक्रवार अपराह्न एक महिला ने अजीबो-गरीब शक्ल-सूरत वाले बच्चे को जन्म दिया. एलियन की तरह नजर आने वाले बच्चे की उंगलियां और यौनांग तक विकसित नहीं हुए हैं. चमड़ी नहीं होने से अंगों में सूजन आ चुकी है और इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ गया है

रतलाम जिला अस्पताल में जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला बच्चा

शिशु ने जन्म लिया तो देखकर सब हैरान : रतलाम के मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई (एमसीएच) में शुक्रवार शाम करीब 3.45 बजे बड़ावदा निवासी साजेदा पति शरीफ (25) ने एक बच्चे को जन्म दिया. नवजात को देखकर सभी हैरान रह गए. बच्चा किसी एलियन की तरह नजर आता है. चमड़ी नहीं होने के कारण उसके होठ और आंखें सहित अन्य अंग सूजे हुए हैं. शरीर की सभी नसें ऐसी दिखाई दे रही हैं, जैसे कि किसी के शरीर पर धारदार चीज से बनाए गए निशानों से खून रिस रहा हो. बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. उसे नवजात बच्चों की गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है.

Harda accident: हरदा में बड़ा हादसा: मन्नत मांगकर लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पांच की मौत 18 घायल

इसे कोलोडियन बेबी कहते हैं : एमसीएच के डॉ. नावेद कुरैशी के अनुसार बच्चे को जिले के बड़ावदा निवासी 25 वर्षीय साजेदा पति शफीक ने जन्म दिया. यह जेनेटेकि समस्या से पीड़ित है. चिकित्सा विज्ञान की भाषा में इसे कोलोडियन बेबी कहते हैं. ऐसे बच्चों में गर्भावस्था के दौरान चमड़ी का विकास नहीं हो पाता है. ऐसे में जन्म लेने के बाद बच्चों के अंग सूज जाते हैं और नसें बाहर नजर आती हैं. ऐसे बच्चे को इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है. ऐसे में उसे अन्य अंदरूनी समस्या होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. अंगुली सहित अन्य अंगों का विकास नहीं होने से यह कह पाना मुश्किल है कि नवजात बच्चा है या बच्ची.

रतलाम। रतलाम के एमसीएच में शुक्रवार अपराह्न एक महिला ने अजीबो-गरीब शक्ल-सूरत वाले बच्चे को जन्म दिया. एलियन की तरह नजर आने वाले बच्चे की उंगलियां और यौनांग तक विकसित नहीं हुए हैं. चमड़ी नहीं होने से अंगों में सूजन आ चुकी है और इन्फेक्शन का खतरा भी बढ़ गया है

रतलाम जिला अस्पताल में जन्मा एलियन जैसा दिखने वाला बच्चा

शिशु ने जन्म लिया तो देखकर सब हैरान : रतलाम के मातृ एवं शिशु चिकित्सा इकाई (एमसीएच) में शुक्रवार शाम करीब 3.45 बजे बड़ावदा निवासी साजेदा पति शरीफ (25) ने एक बच्चे को जन्म दिया. नवजात को देखकर सभी हैरान रह गए. बच्चा किसी एलियन की तरह नजर आता है. चमड़ी नहीं होने के कारण उसके होठ और आंखें सहित अन्य अंग सूजे हुए हैं. शरीर की सभी नसें ऐसी दिखाई दे रही हैं, जैसे कि किसी के शरीर पर धारदार चीज से बनाए गए निशानों से खून रिस रहा हो. बच्चे की स्थिति बेहद नाजुक बनी हुई है. उसे नवजात बच्चों की गहन चिकित्सा इकाई में रखा गया है.

Harda accident: हरदा में बड़ा हादसा: मन्नत मांगकर लौट रहे लोगों से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली पलटी, पांच की मौत 18 घायल

इसे कोलोडियन बेबी कहते हैं : एमसीएच के डॉ. नावेद कुरैशी के अनुसार बच्चे को जिले के बड़ावदा निवासी 25 वर्षीय साजेदा पति शफीक ने जन्म दिया. यह जेनेटेकि समस्या से पीड़ित है. चिकित्सा विज्ञान की भाषा में इसे कोलोडियन बेबी कहते हैं. ऐसे बच्चों में गर्भावस्था के दौरान चमड़ी का विकास नहीं हो पाता है. ऐसे में जन्म लेने के बाद बच्चों के अंग सूज जाते हैं और नसें बाहर नजर आती हैं. ऐसे बच्चे को इंफेक्शन का ज्यादा खतरा रहता है. ऐसे में उसे अन्य अंदरूनी समस्या होने से इनकार नहीं किया जा सकता है. अंगुली सहित अन्य अंगों का विकास नहीं होने से यह कह पाना मुश्किल है कि नवजात बच्चा है या बच्ची.

Last Updated : Jun 4, 2022, 2:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.