रतलाम। जहां प्रदेश भर में किसानों को यूरिया की किल्लत हो रही है, घंटों लाइनों में लगकर भी किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है. वहीं कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने कहा कि किसानों के लिए यूरिया खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुनी मात्रा में यूरिया का स्टॉक उपलब्ध करवाया गया है. प्रदेश में कहीं भी यूरिया का संकट नहीं आने दिया जाएगा.
बेहतरी की कोशिश में सरकार
सचिन यादव ने कहा कि किसानों के लिए यूरिया और अन्य खाद की उपलब्धता के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार से 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया की मांग की थी. जिसमें 15 लाख 40 हजार मीट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध हुआ है, लेकिन किसानों के लिए यूरिया खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी. जबकी यूरिया के लिए किसानों को अब भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. किसानों की मानें तो उन्हें अब भी पर्याप्त यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है.
जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे. जहां उन्होंने यूरिया की किल्लत के सवाल पर कहा कि प्रदेश सहित रतलाम जिले में भी यूरिया खाद का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जा रहा है.
'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई
कृषि मंत्री ने 15 से 30 नवंबर तक चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों को लूटने वाले नकली खाद दवाई बीज के विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है. वहीं ईमानदार व्यापारियों ने भी सरकार की मदद इस अभियान में की है.