ETV Bharat / state

यूरिया की किल्लत पर कृषि मंत्री का दावा, किसानों को खाद में नहीं आने दी जाएगी कमी

कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने कहा कि किसानों के लिए यूरिया खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुनी मात्रा में यूरिया का स्टॉक उपलब्ध करवाया गया है.

agriculture-minister-sachin-yadav- on urea
यूरिया किल्लत पर कृषि मंत्री का दावा
author img

By

Published : Dec 10, 2019, 11:10 PM IST

रतलाम। जहां प्रदेश भर में किसानों को यूरिया की किल्लत हो रही है, घंटों लाइनों में लगकर भी किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है. वहीं कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने कहा कि किसानों के लिए यूरिया खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुनी मात्रा में यूरिया का स्टॉक उपलब्ध करवाया गया है. प्रदेश में कहीं भी यूरिया का संकट नहीं आने दिया जाएगा.

यूरिया किल्लत पर कृषि मंत्री का दावा

बेहतरी की कोशिश में सरकार
सचिन यादव ने कहा कि किसानों के लिए यूरिया और अन्य खाद की उपलब्धता के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार से 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया की मांग की थी. जिसमें 15 लाख 40 हजार मीट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध हुआ है, लेकिन किसानों के लिए यूरिया खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी. जबकी यूरिया के लिए किसानों को अब भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. किसानों की मानें तो उन्हें अब भी पर्याप्त यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है.

जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे. जहां उन्होंने यूरिया की किल्लत के सवाल पर कहा कि प्रदेश सहित रतलाम जिले में भी यूरिया खाद का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जा रहा है.

'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई
कृषि मंत्री ने 15 से 30 नवंबर तक चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों को लूटने वाले नकली खाद दवाई बीज के विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है. वहीं ईमानदार व्यापारियों ने भी सरकार की मदद इस अभियान में की है.

रतलाम। जहां प्रदेश भर में किसानों को यूरिया की किल्लत हो रही है, घंटों लाइनों में लगकर भी किसानों को यूरिया नहीं मिल रहा है. वहीं कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने कहा कि किसानों के लिए यूरिया खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी. उन्होंने कहा कि पिछले साल के मुकाबले इस साल दोगुनी मात्रा में यूरिया का स्टॉक उपलब्ध करवाया गया है. प्रदेश में कहीं भी यूरिया का संकट नहीं आने दिया जाएगा.

यूरिया किल्लत पर कृषि मंत्री का दावा

बेहतरी की कोशिश में सरकार
सचिन यादव ने कहा कि किसानों के लिए यूरिया और अन्य खाद की उपलब्धता के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है. केंद्र सरकार से 18 लाख मीट्रिक टन यूरिया की मांग की थी. जिसमें 15 लाख 40 हजार मीट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध हुआ है, लेकिन किसानों के लिए यूरिया खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी. जबकी यूरिया के लिए किसानों को अब भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है. किसानों की मानें तो उन्हें अब भी पर्याप्त यूरिया खाद नहीं मिल पा रही है.

जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे. जहां उन्होंने यूरिया की किल्लत के सवाल पर कहा कि प्रदेश सहित रतलाम जिले में भी यूरिया खाद का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जा रहा है.

'शुद्ध के लिए युद्ध' अभियान के तहत कार्रवाई
कृषि मंत्री ने 15 से 30 नवंबर तक चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में किसानों को लूटने वाले नकली खाद दवाई बीज के विक्रेताओं पर लगातार कार्रवाई हो रही है. वहीं ईमानदार व्यापारियों ने भी सरकार की मदद इस अभियान में की है.

Intro:प्रदेश भर में यूरिया खाद की किल्लत पर कृषि मंत्री और जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव ने पत्रकारों से कहा कि पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष दोगुनी मात्रा में यूरिया का स्टॉक उपलब्ध करवाया गया है। प्रदेश में कहीं भी यूरिया का संकट नहीं आने दिया जाएगा। किसानों के लिए यूरिया और अन्य खाद की उपलब्धता के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हमने केंद्र सरकार से 18 लाख मेट्रिक टन यूरिया की मांग की थी जिसमें हमें 15 लाख 40 हजार मैट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध हुआ है। लेकिन किसान भाइयों के लिए यूरिया खाद की कमी नहीं आने दी जाएगी । जबकी यूरिया के लिये किसानों को अब भी खासी मशक्कत करनी पड़ रही है। किसानों की माने तो उन्हे अब भी पर्याप्त यूरिया खाद नहीं मिल पा रहा है।







Body:दरअसल जिले के प्रभारी मंत्री सचिन यादव आज यहां कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने रतलाम पहुंचे थे जहां पत्रकार वार्ता में यूरिया की किल्लत के सवाल पर कृषि मंत्री ने कहा कि प्रदेश सहित रतलाम जिले में भी यूरिया खाद का पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध करवाया जा रहा है । किसानों को यूरिया की कमी किसी भी हालत में नहीं आने दी जाएगी।किसानों के लिए यूरिया और अन्य खाद की उपलब्धता के लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है। हमने केंद्र सरकार से 18 लाख मेट्रिक टन यूरिया की मांग की थी जिसमें हमें 15 लाख 40 हजार मैट्रिक टन यूरिया ही उपलब्ध हुआ है। कृषि मंत्री ने 15 से 30 नवंबर तक चलाए गए शुद्ध के लिए युद्ध अभियान का जिक्र करते हुए लिखा कि प्रदेश में किसानों को लूटने वाले नकली खाद दवाई बीज के विक्रेताओं पर हजारों कार्यवाही प्रदेश में हुई है। वही ईमानदार व्यापारियों ने भी सरकार की मदद इस अभियान में की है।


Conclusion:बहरहाल प्रदेश के कृषि मंत्री सचिन यादव भले ही पर्याप्त मात्रा में यूरिया खाद उपलब्ध करवाने की बात कह रहे हैं लेकिन किसानों की माने तो रतलाम जिले में अब भी यूरिया की किल्लत बनी हुई है।

बाइट 01- सचिन यादव (कृषि मंत्री, मध्यप्रदेश सरकार)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.