ETV Bharat / state

रतलाम: प्रधानमंत्री आवास घोटाला में कार्रवाई, नगर परिषद अध्यक्ष और तत्कालीन सीएमओ पर मामला दर्ज

author img

By

Published : Nov 7, 2019, 10:40 AM IST

रतलाम के नामली नगर परिषद में हुई प्रधानमंत्री आवास घोटाले में कार्रवाई की गई है, जहां तत्कालीन सीएमओ और नगर परिषद अध्यक्ष पर मामला दर्ज किया गया है.

नामली के प्रधानमंत्री आवास घोटाला में कार्रवाई,

रतलाम। रतलाम के नामली में बहुचर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाला मामले में नामली नगर परिषद अध्यक्ष और तत्कालीन सीएमओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. नामली के नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और तत्कालीन सीएमओ अरुण ओझा ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की सूची में हेरफेर कर लाखों रुपए की अनियमितता की थी, जिसके बाद जिला प्रशासन की जांच में 366 हितग्राही फर्जी पाए गए थे.

अपात्र हितग्राहियों में शासकीय नौकरी, इनकम टैक्स देने वाले और पक्के मकान वाले हितग्राही भी शामिल हैं. इस मामले के व्हिसल ब्लोअर के अनुसार तत्कालीन सीएमओ और नगर परिषद अध्यक्ष की सांठगांठ से इस घोटाले को अंजाम दिया गया है. वहीं अपात्र पाए गए 366 हितग्राहियों को जारी की गई राशि की वसूली के नोटिस भी जारी किए जाएंगे.

ये था मामला

दरअसल रतलाम के नामली नगर परिषद में वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 796 आवास स्वीकृत किए गए थे, जिसकी सूची में नगर परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और तत्कालीन सीएमओ अरुण ओझा द्वारा हितग्राहियों की सूची में फर्जी हितग्राहियों के नाम जोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना के रुपए में आर्थिक अनियमितता की थी. जिसकी शिकायत के बाद हितग्राहियों की सत्यापन जांच में इस घोटाले का खुलासा हुआ था।. जिस पर जिला प्रशासन ने नामली थाने में नगर परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और तत्कालीन सीएमओ अरुण ओझा पर आर्थिक अनियमितता के मामले में प्रकरण दर्ज करवाया है.

नामली के प्रधानमंत्री आवास घोटाला में कार्रवाई

मामले में जांच शुरू
फिलहाल लाखों रुपए की धांधली करने वाले भ्रष्ट नगर परिषद अध्यक्ष और तत्कालीन सीएमओ के विरुद्ध नामली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है जिसके बाद इन घपलेबाजों की गिरफ्तारी की जाएगी.

रतलाम। रतलाम के नामली में बहुचर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाला मामले में नामली नगर परिषद अध्यक्ष और तत्कालीन सीएमओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है. नामली के नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और तत्कालीन सीएमओ अरुण ओझा ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की सूची में हेरफेर कर लाखों रुपए की अनियमितता की थी, जिसके बाद जिला प्रशासन की जांच में 366 हितग्राही फर्जी पाए गए थे.

अपात्र हितग्राहियों में शासकीय नौकरी, इनकम टैक्स देने वाले और पक्के मकान वाले हितग्राही भी शामिल हैं. इस मामले के व्हिसल ब्लोअर के अनुसार तत्कालीन सीएमओ और नगर परिषद अध्यक्ष की सांठगांठ से इस घोटाले को अंजाम दिया गया है. वहीं अपात्र पाए गए 366 हितग्राहियों को जारी की गई राशि की वसूली के नोटिस भी जारी किए जाएंगे.

ये था मामला

दरअसल रतलाम के नामली नगर परिषद में वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 796 आवास स्वीकृत किए गए थे, जिसकी सूची में नगर परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और तत्कालीन सीएमओ अरुण ओझा द्वारा हितग्राहियों की सूची में फर्जी हितग्राहियों के नाम जोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना के रुपए में आर्थिक अनियमितता की थी. जिसकी शिकायत के बाद हितग्राहियों की सत्यापन जांच में इस घोटाले का खुलासा हुआ था।. जिस पर जिला प्रशासन ने नामली थाने में नगर परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और तत्कालीन सीएमओ अरुण ओझा पर आर्थिक अनियमितता के मामले में प्रकरण दर्ज करवाया है.

नामली के प्रधानमंत्री आवास घोटाला में कार्रवाई

मामले में जांच शुरू
फिलहाल लाखों रुपए की धांधली करने वाले भ्रष्ट नगर परिषद अध्यक्ष और तत्कालीन सीएमओ के विरुद्ध नामली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है जिसके बाद इन घपलेबाजों की गिरफ्तारी की जाएगी.

Intro:**नोट- इस खबर में फाइल फुटेज की आवश्यकता है ।जिन्हें wrap द्वारा mp_rat_02_pm_awas_fir_pkg_7204864 स्लग से भेजे है। कृपया उपयोग करें।**

रतलाम के नामली में बहुचर्चित प्रधानमंत्री आवास घोटाला मामले में नामली नगर परिषद अध्यक्ष और तत्कालीन सीएमओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। नामली के नगर परिषद अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और तत्कालीन सीएमओ अरुण ओझा ने प्रधानमंत्री आवास के हितग्राहियों की सूची में हेरफेर कर लाखों रुपए की अनियमितता की थी। जिसके बाद जिला प्रशासन की जांच 366 हितग्राही फर्जी पाए गए थे. अपात्र हितग्राहियों में शासकीय नौकरी, इनकम टैक्स देने वाले और पक्के मकान वाले हितग्राही भी शामिल है. इस मामले के व्हिसल ब्लोअर के अनुसार तत्कालीन सीएमओ और नगर परिषद अध्यक्ष की सांठगांठ से इस घोटाले को अंजाम दिया गया है. वही अपात्र पाए गए 366 हितग्राहियों को जारी की गई राशि की वसूली के नोटिस भी जारी किए जाएंगे.




Body:दरअसल रतलाम के नामली नगर परिषद में वर्ष 2018 में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 796 आवास स्वीकृत किए
गए थे। जिसकी सूची में नगर परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और तत्कालीन सीएमओ अरुण ओझा द्वारा हितग्राहियों की सूची में फर्जी हितग्राहियों के नाम जोड़कर प्रधानमंत्री आवास योजना के रुपए में आर्थिक अनियमितता की थी। जिसकी शिकायत के बाद हितग्राहियों की सत्यापन जांच में इस घोटाले का खुलासा हुआ था। जिस पर जिला प्रशासन ने नामली थाने में नगर परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र सोनावा और तत्कालीन सीएमओ अरुण ओझा पर आर्थिक अनियमितता के मामले में प्रकरण दर्ज करवाया है।





Conclusion:बहरहाल लाखों रुपए की धांधली करने वाले भ्रष्ट नगर परिषद अध्यक्ष और तत्कालीन सीएमओ के विरुद्ध नामली थाना पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच प्रारंभ कर दी है जिसके बाद इन घपलेबाजों की गिरफ्तारी की जाएगी।

बाइट- 01- रुचिका चौहान( कलेक्टर रतलाम)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.