ETV Bharat / state

रतलाम जिले के आलोट में अवैध कॉलोनी काटकर मकान वाले छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई

मध्यप्रदेश के हर शहर में जमीन के नाम पर फर्जीवाड़ा जोरों पर चल रहा है. नियम विरुद्ध प्लॉटिंग की जा रही है. अधिकांश मामलों में अफसरों की मिलीभगत पाई जाती है. रतलाम जिले के आलोट नगर परिषद सीएमओ की शिकायत पर नियम के विरुद्ध अवैध कॉलोनी काटने वाले 6 लोगों पर धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज किया गया है. (illegal colony in Alot of Ratlam district)

Action against six people of houses by cutting illegal colony
आलोट में अवैध कॉलोनी काटकर मकान वाले छह लोगों के खिलाफ कार्रवाई
author img

By

Published : Mar 29, 2022, 7:34 PM IST

रतलाम। आलोट नगर में कई जगहों पर अवैध कॉलोनियां बस चुकी हैं. पिछले कई सालों से कॉलोनाइजर द्वारा नगर में मनमाने तरीके से कॉलोनी विकसित कर मकान बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है.

बता दें कि नगर परिषद द्वारा ऐसे ही कॉलोनाइजरों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. नगर परिषद सीएमओ ने नगर में छलपूर्वक अवैध कॉलोनी और मकान विकसित करने पर नगर पालिका अधिनियम की धारा 1961 399 ग का उल्लंघन करने पर आरोपी मनोज काला पिता गोवर्धन निवासी ताल, अल्ताफ पिता अब्दुल्ला बोहरा निवासी विट्ठल मंदिर रोड आलोट अमीरुद्दीन पिता अब्दुल्ला बोहरा, किशोर पिता मांगीलाल निवासी आलोट रेखा पति रमेशचंद्र सेठिया निवासी आलोट तथा रामचंद्र पिता राजमल कुमावत निवासी आलोट के विरुद्ध धारा 420 के तहत आलोट थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध करवाया है. प्रशासन की इस कार्रवाई में अब देखना यह है कि अवैध कॉलोनाइजर पर लगाम कसी जाएगी या फिर हमेशा की भांति कागजी कार्रवाई कर चुप्पी साध ली जाती है.

रतलाम। आलोट नगर में कई जगहों पर अवैध कॉलोनियां बस चुकी हैं. पिछले कई सालों से कॉलोनाइजर द्वारा नगर में मनमाने तरीके से कॉलोनी विकसित कर मकान बनाने का कार्य जोरों पर चल रहा है.

बता दें कि नगर परिषद द्वारा ऐसे ही कॉलोनाइजरों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है. नगर परिषद सीएमओ ने नगर में छलपूर्वक अवैध कॉलोनी और मकान विकसित करने पर नगर पालिका अधिनियम की धारा 1961 399 ग का उल्लंघन करने पर आरोपी मनोज काला पिता गोवर्धन निवासी ताल, अल्ताफ पिता अब्दुल्ला बोहरा निवासी विट्ठल मंदिर रोड आलोट अमीरुद्दीन पिता अब्दुल्ला बोहरा, किशोर पिता मांगीलाल निवासी आलोट रेखा पति रमेशचंद्र सेठिया निवासी आलोट तथा रामचंद्र पिता राजमल कुमावत निवासी आलोट के विरुद्ध धारा 420 के तहत आलोट थाने पर प्रकरण पंजीबद्ध करवाया है. प्रशासन की इस कार्रवाई में अब देखना यह है कि अवैध कॉलोनाइजर पर लगाम कसी जाएगी या फिर हमेशा की भांति कागजी कार्रवाई कर चुप्पी साध ली जाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.