रतलाम। जिले से आज दोपहर एक बार फिर खुशखबरी सामने आयी है. यहां मेडिकल कॉलेज में भर्ती 3 और कोरोना मरीज स्वस्थ्य होकर घर लौट गये है. कलेक्टर-एसपी की मौजूदगी में डॉक्टरों और मेडिकल स्टाफ ने इन मरीजों को तालियों और ढोल बजाकर विदाई दी है. ठीक हो कर घर लौटने वाले मरीजों में 2 महिलाएं और 1 युवक शामिल है, जो अब कोरोना की जंग जीतकर अपने घर लौट गए हैं. हालांकि इन मरीजों को आगामी 14 दिनों तक होम क्वारंटाइन में ही रहना पड़ेगा. वहीं अब शेष बचे 2 पॉजिटिव मरीजों का उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है.
जिले में अब तक 28 कोरोना पॉजिटिव मरीजों मिल चुके हैं. जिसमें से 26 मरीज स्वस्थ्य होकर अपने घर लौट चुके हैं. ठीक होकर घर लौटे मरीजों में गणेश नगर निवासी युवक और उसकी मां शामिल हैं. वहीं सिद्धाचलम कॉलोनी की 50 वर्षीय महिला भी स्वस्थ होकर अपने घर लौट गई है. अस्पताल से स्वस्थ होकर लौटे इन मरीजों को आगामी 14 दिनों तक अपने घर में ही होम क्वारंटाइन रहना होगा. इससे पहले भी मेडिकल कॉलेज से 23 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर लौट चुके हैं. जिसके बाद अब तक सामने आए 28 मरीजों में से 26 मरीज स्वस्थ हो चुके है.
बहरहाल 3 और कोरोना मरीजों के स्वस्थ होकर घर लौटने से जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग ने राहत की सांस जरूर ली है. जिसके बाद अब जिले में दो कोरोना मरीज शेष बचे हैं. जिनका उपचार मेडिकल कॉलेज में जारी है.