रतलाम। जिले में एक बार फिर 15 नए कोरोना मरीज मिले हैं, वहीं कोरोना मरीजों की मौत का आंकड़ा भी बढ़कर 11 हो गया है. सोमवार देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से मिली रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित 15 नए मरीज मिलने से जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 438 हो गई है. वहीं कोरोना की चपेट में आने के कारण जावरा की 56 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.
15 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिलने के बाद जिले में टोटल एक्टिव मरीजों की संख्या 77 हो गई है, पिछले चार दिनों के अंदर जिले में 56 नए कोरोना मरीज मिले हैं. फिलहाल इन सभी पॉजिटिव मरीजों को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है, जहां इनका इलाज जारी है.
ये भी पढ़ें- ग्वालियर में पहली बार एक साथ मिले 203 कोरोना पॉजिटिव मरीज, 99 जवान भी संक्रमित
जिले में जुलाई के महीने में कोरोना का संक्रमण तेजी से बढ़ा है, जिसके बाद अगस्त महीने में भी चार दिनों के अंदर 56 नए मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन की मुश्किलें बढ़ गई हैं. देर रात मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल से आई रिपोर्ट में रतलाम शहर के 10, ताल के तीन और जावरा से दो मरीजों की पुष्टि हुई है. जुलाई महीने में जिले में 230 कोरोना मरीज मिल चुके हैं.