राजगढ़। भारत में कोरोना वायरस के मामलों की बढ़ती संख्या को देखते हुए मध्यप्रदेश स्वास्थ्य विभाग कोरोना वायरस के मामलों पर पैनी नजर बनाए हुए है. इसके लिए स्थानीय प्रशासन को इस बारे में लोगों को सतर्कता बरतने को कहा गया है. वहीं राजगढ़ जिले में केरल से लौटी एक महिला को सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित हो गई. जिसके बाद ये महिला इलाज के लिए अस्पताल पहुंची, जहां डॉक्टरों ने उसे आइसोलेशन में रखा है. हालांकि डॉक्टरों का मानना है कि ये महिला खतरे से बाहर है.
सीएमएचओ केके श्रीवास्तव ने बताया कि राजगढ़ में लगातार संदिग्धों की संख्या बढ़ रही है और अफवाहों का दौर भी जारी है. सीएमएचओ ने कहा कि जिले में अभी तक कोरोना वायरस की पुष्टि नहीं हुई है. केरल से लौटी महिला के बारे उन्होंने कहा कि अभी उनमें ऐसा कोई लक्षण नहीं है. महिला को हाइपर टेंशन और डायबिटीज होने के कारण कुछ बीमार जरूर है, लेकिन उनमें वायरस से रिलेटेड कोई लक्षण नहीं पाए गए हैं.
अफवाह पर ना दें ध्यान: CMHO
सीएमएचओ केके श्रीवास्तव ने अफवाह को लेकर बताया कि, अगर हमको कोई ठोस सबूत मिलते हैं तो अफवाह फैलाने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.