राजगढ़। प्रदेश में लगातार भारी बारिश का दौर चल रहा है. राजगढ़ जिले में भी लगातार बारिश हो रही है. इस बारिश के चलते जिला अस्पताल के प्राइवेट वार्ड की हालत काफी नाजुक बनी हुई है और वहां पर बारिश का पानी छत से टपक रहा है. स्टाफ रूम में इतना पानी छत से टपक रहा है कि वहां पर रखी हर जीच गीली हो रही है और वहां पर मौजूद स्टाफ को मजबूरी में खड़े होकर काम करना पड़ता है.
वहीं मरीजों के बेड पर भी पानी गिर रहा है. जिसके वजह से मरीज या तो छाता लगाकर बेड पर बैठने को मजबूर हैं या फिर वह बाहर बरामदे में छत से टपकते हुए पानी के बंद होने का इंतजार करते हैं. मरीजों को डॉक्टर के द्वारा सलाह दी जाती है कि वो पानी से दूर रहे, लेकिन हॉस्पिटल के वार्ड में ही पानी होगा तो मरीज किस प्रकार पानी से अपनी सुरक्षा कर पाएगा.
इस बारे में वहां पर मौजूद मरीजों ने बताया कि उनके पलंग पर लगातार बारिश का पानी छत से टपक रहा है और प्राइवेट वार्ड में कुछ भी सुविधा उपलब्ध नहीं है. इस बारे में सिविल सर्जन डॉक्टर विनय कुमार झा से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पांच साल पहले प्राइवेट वार्ड को पीडब्ल्यूडी द्वारा डिमोलिश करने की राय दी गई थी.