राजगढ़। पुलिया की मरम्मत की मांग को लेकर ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया. साथ ही लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों व ठेकेदार पर कार्रवाई की मांग की. मामला सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र का है. सारंगपुर- संडावता मार्ग पर जमनागंज के पास काई नदी की पुलिया पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है. पुलिया पर किसी भी समय बडा हादसा हो सकता है, बावजूद इसके लोकनिर्माण विभाग के अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं, जबकि इस मार्ग पर रोजाना घंटो तक जाम लगा रहता है.
राहगीरों व वाहन चालकों की परेशानी देखते हुए ग्रामीण क्षतिग्रस्त पुलिया के पास धरना प्रदर्शन पर बैठ गए. जिसके बाद सारंगपुर तहसीलदार भूपेंद्र केलासिया मौके पर पहुंच गए, लेकिन लोग नहीं माने और धरना प्रदर्शन व चक्काजाम जारी रखा.
ग्रामीणों ने प्रशासन से क्षतिग्रस्त पुलिया को जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की. साथ ही नवीन पुलिया के चल रहे निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने की अपील की. ताकि यहां पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके. वहीं मौके पर पहुंची एसडीएम रोशनी वर्धमान ने जब ग्रामीणों को आश्वासन दिया तब उन्होंने धरना प्रदर्शन खत्म किया.