राजगढ़। ग्राम पंचायत में भारी अनियमितताओं के चलते मवासा गांव के ग्रामीणों ने तहसीलदार और जनपद सीईओ को ज्ञापन दिया है. जिसमें रोजगार सहायक के महिलाओं को अपशब्द कहने और साथ ही काम के बदले पैसे लेने की शिकायत की गई है.
ग्रामीणों का कहना है कि सरकार ने कई योजनाएं चला रखी है लेकिन हमें आज तक किसी भी योजना का लाभ नहीं मिला है. वे जब भी सरकारी योजना का लाभ मांगते हैं तो रोजगार सहायक पैसे मांगते हैं. पैसे ना देने पर उनका काम नहीं करते. ग्राम पंचायत में एक तालाब स्वीकृत किया जो भी निजी भूमि पर बता दिया गया. ग्रामीणों का कहना है कि आवास एवं शौचालय के पैसे ले लिए और उन्हें आज तक शौचालय, आवास स्वीकृत नहीं हुआ है.
रोजगार सहायक के पैसे लेने के बारे में सरपंच से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है. अधिकारियों की कार्य प्रणाली भी कहीं ना कहीं संदेह के घेरे में आती है जिसकी जांच की जरूरत है.