राजगढ़। जिले में वाल्मिकी समाज ने धर्म आराधना में डूबकर गोगादेव के प्रतीक स्वरूप भव्य छड़ी यात्रा निकाली, कार्यक्रम में कम्प्यूटर बाबा, विनय वाकलीवाल, हिंदु युवा वाहिनी के रजत चावड़ा (नोएडा) शामिल हुए,वहीं गोगादेव गौशाला ट्रस्ट की ओर से मरीजों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी गई, जिसका शुभारम्भ कम्प्यूटर बाबा नें फीता काट कर किया.
भव्य छड़ी यात्रा ने नगर में भ्रमण किया, जिसका लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. यात्रा में अनेक झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं जिसमें चलित वाहनों पर नृत्य कलाकारों द्वारा धार्मिक विधाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी गई. इसके अलावा गजनीखेड़ी (जावरा) के प्रसिद्ध बैंड, खाटू श्याम की झांकी और 70 नासिक ढोल ने छड़ी यात्रा कि शोभा बढ़ाई, वहीं युवतियों द्वारा भगवा रंग की वेशभूषा में ढोल बजाकर प्रस्तुति दी जो आकर्षण का केंद्र रही