ETV Bharat / state

गोगादेव की आराधना मे डूबा वाल्मीकि समाज, नगर में निकाली भव्य छड़ी यात्रा. - कम्प्यूटर बाबा

राजगढ़ नगर मे गोगादेव जी की आराधना में डूबा रहा वाल्मिकी समाज,धूमधाम से निकाली गई भव्य छड़ी यात्रा .

गोगादेव की आराधना मे डूबा वाल्मीकि समाज
author img

By

Published : Aug 25, 2019, 3:00 PM IST

राजगढ़। जिले में वाल्मिकी समाज ने धर्म आराधना में डूबकर गोगादेव के प्रतीक स्वरूप भव्य छड़ी यात्रा निकाली, कार्यक्रम में कम्प्यूटर बाबा, विनय वाकलीवाल, हिंदु युवा वाहिनी के रजत चावड़ा (नोएडा) शामिल हुए,वहीं गोगादेव गौशाला ट्रस्ट की ओर से मरीजों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी गई, जिसका शुभारम्भ कम्प्यूटर बाबा नें फीता काट कर किया.

वाल्मीकि समाज ने नगर में निकाली भव्य छड़ी यात्रा


भव्य छड़ी यात्रा ने नगर में भ्रमण किया, जिसका लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. यात्रा में अनेक झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं जिसमें चलित वाहनों पर नृत्य कलाकारों द्वारा धार्मिक विधाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी गई. इसके अलावा गजनीखेड़ी (जावरा) के प्रसिद्ध बैंड, खाटू श्याम की झांकी और 70 नासिक ढोल ने छड़ी यात्रा कि शोभा बढ़ाई, वहीं युवतियों द्वारा भगवा रंग की वेशभूषा में ढोल बजाकर प्रस्तुति दी जो आकर्षण का केंद्र रही

राजगढ़। जिले में वाल्मिकी समाज ने धर्म आराधना में डूबकर गोगादेव के प्रतीक स्वरूप भव्य छड़ी यात्रा निकाली, कार्यक्रम में कम्प्यूटर बाबा, विनय वाकलीवाल, हिंदु युवा वाहिनी के रजत चावड़ा (नोएडा) शामिल हुए,वहीं गोगादेव गौशाला ट्रस्ट की ओर से मरीजों के लिए निःशुल्क एंबुलेंस की सुविधा दी गई, जिसका शुभारम्भ कम्प्यूटर बाबा नें फीता काट कर किया.

वाल्मीकि समाज ने नगर में निकाली भव्य छड़ी यात्रा


भव्य छड़ी यात्रा ने नगर में भ्रमण किया, जिसका लोगों ने जगह-जगह स्वागत किया. यात्रा में अनेक झाकियां आकर्षण का केंद्र रहीं जिसमें चलित वाहनों पर नृत्य कलाकारों द्वारा धार्मिक विधाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी गई. इसके अलावा गजनीखेड़ी (जावरा) के प्रसिद्ध बैंड, खाटू श्याम की झांकी और 70 नासिक ढोल ने छड़ी यात्रा कि शोभा बढ़ाई, वहीं युवतियों द्वारा भगवा रंग की वेशभूषा में ढोल बजाकर प्रस्तुति दी जो आकर्षण का केंद्र रही

Intro:सरदारपुर - राजगढ़ नगर मे गोगादेव जी की आराधना में डूबा वाल्मिकी समाज, धूमधाम के साथ निकली भव्य छड़ी यात्रा।
वाल्मिकी समाजजनो ने धर्म आराधना में डूबकर संध्याकाल को गोगादेव के प्रतिक स्वरूप छड़ी की यात्रा निकाली! पर्व के समापन पर गोेगादेव नवमी पर भव्य छड़ीयात्रा निकाली कार्यक्रम में कम्प्यूटर बाबा, विनय वाकलीवाल, हिंदु युवा वाहिनी के रजत चावड़ा (नोएडा) भी सम्मिलित हुए। गोगादेव गोशाला ट्स्ट की ओर से मरीजों के लिए निःशुल्क एंबुलैंस की सुविधा के लिए एम्बुलेंस सौपी गई जिसका कंप्यूटर बाबा ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।
भव्य छड़ी यात्रा का नगर भृमण के दौरान अलग अलग मंच लगाकर स्वागत किया गया!Body:सरदारपुर के राजगढ़ नगर मे गोगादेव जी की आराधना में डूबा वाल्मिकी समाज, धूमधाम के साथ निकली भव्य छड़ी यात्रा।
वाल्मिकी समाजजनो ने धर्म आराधना में डूबकर संध्याकाल को गोगादेव के प्रतिक स्वरूप छड़ी की यात्रा निकाली! पर्व के समापन पर गोेगादेव नवमी पर भव्य छड़ीयात्रा निकाली गई! जिसमे अनेकों आकर्षण के केंद्र रहें। साथ ही कई नामचीन हस्तियां भी शामिल हुई। इसमें सात चलित वाहनों पर नृत्य कलाकार द्वारा धार्मिक विधाओं पर आधारित प्रस्तुतियां दी। मुख्य रूप से भोलेनाथ तांडव, राधा-कृष्ण रास, मां कालिका नृत्य, नृसिंह अवतार समेत अन्य प्रस्तुतियों का मंचन किया जाएंगा। इसके अलावा गजनीखेड़ी (जावरा) के प्रसिद्ध बैंड, खाटू श्याम की झांकी और 70 नासिक ढोल ने छड़यात्रा कि शोभा बढ़ई! युवतियां द्वारा भगवा रंग वेशभूषा में ढोल बजाकर प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में कम्प्यूटर बाबा, विनय वाकलीवाल, हिंदु युवा वाहिनी के रजत चावड़ा (नोएडा) भी सम्मिलित हुए। गोगादेव गोशाला ट्स्ट की ओर से मरीजों के लिए निःशुल्क एंबुलैंस की सुविधा के लिए एम्बुलेंस सौपी गई जिसका कंप्यूटर बाबा ने फीता काट कर शुभारम्भ किया।
भव्य छड़ी यात्रा का नगर भृमण के दौरान अलग अलग मंच लगाकर स्वागत किया गया!
Conclusion:सरदारपुर के राजगढ़ नगर मे गोगादेव जी की आराधना में डूबा वाल्मिकी समाज, धूमधाम के साथ निकली भव्य छड़ी यात्रा।
वाल्मिकी समाजजनो ने धर्म आराधना में डूबकर संध्याकाल को गोगादेव के प्रतिक स्वरूप छड़ी की यात्रा निकाली! पर्व के समापन पर गोेगादेव नवमी पर भव्य छड़ीयात्रा निकाली गई! गोगादेव गोशाला ट्स्ट की ओर से मरीजों के लिए निःशुल्क एंबुलैंस की सुविधा के लिए एम्बुलेंस सौपी गई जिसका कंप्यूटर बाबा ने फीता काट कर शुभारम्भ किया

बाईट:- कम्प्यूटर बाबा
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.