ETV Bharat / state

NH 52 पर अज्ञात वाहन ने 20 गौवंश रौंदा, 17 की मौत,3 घायल

राजगढ़ में नेशनल हाइवे 52 पर एक अज्ञात वाहन ने 20 गौवंश को रौंद दिया, जिसमें 17 गौवंश की मौत हो गई, जबकि 3 गम्भीर रूप से घायल हैं.

author img

By

Published : Aug 31, 2019, 10:39 PM IST

NH 52 पर अज्ञात वाहन ने 20 गौवंश रौंदा

राजगढ़। खिलचीपुर में नेशनल हाइवे 52 पर एक अज्ञात वाहन ने 20 गौवंश को रौंद दिया. हादसे में 17 गौवंश की मौत हो गई, जबकि 3 गौवंश गम्भीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन के साथ फरार हो गया.

NH 52 पर अज्ञात वाहन ने 20 गौवंश रौंदा


गौवंश का इलाज करने के लिए सूचना मिलने के 3 घंटे बाद पशु डॉक्टर मौके पर पहुंचे, जिससे गुस्साए लोगों ने हाइवे पर पत्थर जमाकर हाइवे बन्द कर दिया. हाइवे पर घटना के बाद एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा.


इस हादसे के 2 दिन पहले ही राजगढ़ के टोल बैरियल के समीप हाइवे 52 पर एक अज्ञात वाहन ने 7 गौवंश को रौंदा था. जिसमें सभी गौवंश की मौत हो गई थी. तीन दिन में राजगढ़ में हाइवे पर अज्ञात वाहन से 24 से अधिक गौवंश की मौत हो चुकी है, जिसको लेकर अब सवाल उठ रहे है कि कब तक कमलनाथ सरकार गौशालाएं खोलेंगी.

राजगढ़। खिलचीपुर में नेशनल हाइवे 52 पर एक अज्ञात वाहन ने 20 गौवंश को रौंद दिया. हादसे में 17 गौवंश की मौत हो गई, जबकि 3 गौवंश गम्भीर रूप से घायल हैं. हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन के साथ फरार हो गया.

NH 52 पर अज्ञात वाहन ने 20 गौवंश रौंदा


गौवंश का इलाज करने के लिए सूचना मिलने के 3 घंटे बाद पशु डॉक्टर मौके पर पहुंचे, जिससे गुस्साए लोगों ने हाइवे पर पत्थर जमाकर हाइवे बन्द कर दिया. हाइवे पर घटना के बाद एसडीएम, एसडीओपी और थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा.


इस हादसे के 2 दिन पहले ही राजगढ़ के टोल बैरियल के समीप हाइवे 52 पर एक अज्ञात वाहन ने 7 गौवंश को रौंदा था. जिसमें सभी गौवंश की मौत हो गई थी. तीन दिन में राजगढ़ में हाइवे पर अज्ञात वाहन से 24 से अधिक गौवंश की मौत हो चुकी है, जिसको लेकर अब सवाल उठ रहे है कि कब तक कमलनाथ सरकार गौशालाएं खोलेंगी.

Intro:

मध्यप्रदेश के राजगढ़ में नेशनल हाइवे 52 पर अज्ञात वाहन ने 20 गायों को रौंदा

17 गायों की मौत,3 गम्भीर

●कमलनाथ जी कब खोलेंगे गौशाला...??

●क्या तब... जब सारी गाएं मर जायेंगे.!

Body:मध्यप्रदेश के राजगढ़ में एक अज्ञात वाहन ने नेशनल हाइवे 52 पर बैठी 20 गायों को रौंद दिया ,जिसमे 17 गायों की मौत हो गई जबकि ,3 गाय हादसे में गम्भीर घायल है ।

राजगढ़ जिले के खिलचीपुर में नेशनल हाइवे 52 पर देर रात को किसी अज्ञात वाहन ने हाइवे पर बैठी 20 गायों को वाहन से रौंद दिया ,हादसे में 17 गायों की घटना पर ही मौत हो गई ,जबकि 3 गाय गम्भीर हालत में हाइवे पर ही तड़पती रही , हालांकि हादसे के बाद आरोपी वाहन चालक वाहन के साथ फरार हो गयाConclusion:हद तो तक हो गई ,जब सूचना देने के बाद तड़पती गायों का इलाज करने के लिए 3 घण्टे बाद पशु डॉक्टर मौके पर पहुचे ,जिनके बाद गुस्साए लोगों ने हाइवे पर पत्थर जमा कर हाइवे बन्द कर दिया, हाइवे पर घटना के बाद sdm ,sdop, थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मोके पर पहुचा, इस हादसे के 2 दिन पहले ही राजगढ़ के टोल बैरियल के समीप हाइवे 52 पर एक अज्ञात वाहन ने 7 गायों को रौंदा था ,जिसमे 7 गायों की मौत हो गई थी , तीन दिन में राजगढ़ में हाइवे पर अज्ञात वाहन से 24 से अधिक गायों की मौत हो चुकी है जिसको लेकर अब सवाल यही
की कमलनाथ जी कब खोलेंगे गौशाला
क्या तब... जब सारी गाएं मर जायेंगे.!

विसुअल

मर्त गायो के


बाईट
मनोज गुप्ता
वीरेंद्र सिंह धाकड़ थाना प्रभारी खिलचीपुर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.