राजगढ़। नगर निकाय में अध्यक्ष का कार्यकाल पूरा होने के बाद सरकार रिक्त पदों पर प्रशासकों को नियुक्त कर रही है. ताकि नगर निकाये के कामों को गति दी जा सके.ऐसे ही पंचायतों का कार्यकाल भी अब लगभग पूर्ण हो चुका है. इसके लिए सरकार द्वारा जहां पंचायतों में भी अब प्रशासकों की नियुक्ति की जा रही है और इसके लिए जहां जिला पंचायत सीईओ राजगढ़ द्वारा आदेश पारित किया गया है कि जल्द से जल्द पंचायतों में प्रशासकों की नियुक्ति का काम पूरा किया जा सके.
राजगढ़ की 622 पंचायतों पर अब प्रशासकों की नियुक्ति की जानी है और वही मार्च में अब प्रशासक ही पंचायतों में कार्यभार संभालेंगे. वहीं जहां पंचायतों का परिसीमन और आरक्षण किया जा चुका है और इस बार जहां जिले में 702 पंचायतों का चुनाव जिले में किया जाना है और इससे पहले इनमें से किसी भी पंचायत का कार्य ना रुके और सरपंच की जगह प्रशासकों की नियुक्ति की जा रही है.
इसके साथ ही ग्राम पंचायतों में विभिन्न प्रकार के कार्य करने एवं कार्यों से संबंधित भुगतान के लिए ग्राम पंचायतों के खाते का संचालन नियम अनुसार ग्राम पंचायत सचिव के साथ करने हेतु प्रशासक नियुक्त किए जाएंगे. ग्राम पंचायतों में आगामी चुनाव संपन्न होकर प्रथम सम्मिलित दिनांक तथा सरपंच के स्थान पर पूर्व से निर्धारित सेक्टर के पंचायत समन्वय अधिकारी अथवा सहायक विकास विस्तार अधिकारी को प्रशासक का दायित्व सौंपा जाएगा.
बता दें कि पंचायत किसी भी प्रदेश की सबसे महत्वपूर्ण इकाई होती है, इसीलिए इनमें कार्य सुचारू रूप से चल सके साथ ही सरकार द्वारा लागू की गई योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच सकें.