ETV Bharat / state

परिवहन विभाग की पहल, छात्राओं को दिया गया निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

author img

By

Published : Nov 20, 2019, 10:11 AM IST

Updated : Nov 20, 2019, 3:00 PM IST

राजगढ़ में एक अनूठी पहल के तहत कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें परिवहन विभाग ने 150 से अधिक छात्राओं का निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर वितरण किया.

छात्राओं को दिया गया निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

राजगढ़। 19 नवंबर को देशभर में इंदिरा गांधी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. वहीं जिला मुख्यालय पर परिवहन विभाग ने कॉलेज के 150 से अधिक छात्राओं का निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर वितरण भी किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कलेक्टर निधि निवेदिता और एसपी प्रदीप शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए.

छात्राओं को दिया निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग ने छात्राओं के लिए निःशुल्क लाइसेंस बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं सड़क पर सावधानी से गाड़ी नहीं चलाने के कारण होती हैं. ऐसी दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा देते हैं, इसके लिए जरूरी है कि उचित सावधानी बरती जाए.

कलेक्टर निधि निवेदिता ने कहा कि आप लोगों को एक नई आजादी मिली है. बाइक और स्कूटी से आप कहीं भी आसानी से आ-जा सकते हैं. इसी दौरान उन्होंने सभी सावधानियों और नियमों का पालन करने की बात कही.

राजगढ़। 19 नवंबर को देशभर में इंदिरा गांधी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई. इस मौके पर अलग-अलग जगहों पर कार्यक्रम भी आयोजित किए गए. वहीं जिला मुख्यालय पर परिवहन विभाग ने कॉलेज के 150 से अधिक छात्राओं का निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाकर वितरण भी किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कलेक्टर निधि निवेदिता और एसपी प्रदीप शर्मा ने अपने अनुभव साझा किए.

छात्राओं को दिया निःशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस

एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि परिवहन विभाग ने छात्राओं के लिए निःशुल्क लाइसेंस बनाने का काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं सड़क पर सावधानी से गाड़ी नहीं चलाने के कारण होती हैं. ऐसी दुर्घटनाओं में लोग अपनी जान गंवा देते हैं, इसके लिए जरूरी है कि उचित सावधानी बरती जाए.

कलेक्टर निधि निवेदिता ने कहा कि आप लोगों को एक नई आजादी मिली है. बाइक और स्कूटी से आप कहीं भी आसानी से आ-जा सकते हैं. इसी दौरान उन्होंने सभी सावधानियों और नियमों का पालन करने की बात कही.

Intro:जहां हर साल हजारों लोग अपनी जान रोड एक्सीडेंट में गवा देते हैं और वही सावधानीपूर्वक गाड़ी ना चलाने के कारण यह रोड एक्सीडेंट सड़क पर घटित होते हैं , जिला मुख्यालय स्थित शासकीय कॉलेज में निशुल्क बनाए गए छात्राओं के लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस


Body:जहां आज पूरा देश इंदिरा गांधी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मना रहा है और इस दौरान अनेक जगहों पर अनेक कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहीं आज जिला मुख्यालय पर परिवहन विभाग द्वारा छात्राओं को निशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाए गए और उनका वितरण किया गया, वही इसी मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में आए जिला कलेक्टर निधि निवेदिता और एसपी प्रदीप शर्मा ने जहां अपने अनुभव कॉलेज के छात्रों और छात्राओं के साथ साझा किए, वहीं उन्होंने बताया कि किस तरह की सावधानियां बाइक चलाते हुए रखनी चाहिए, जहां आज परिवहन विभाग द्वारा छात्राओं के निशुल्क लाइसेंस बनाने का कार्य किया जा रहा था, इसी दौरान एसपी प्रदीप शर्मा ने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाएं सड़क पर सावधानी से गाड़ी न चलाने के कारण होती है और इन दुर्घटनाओं में बहुत से लोग अपनी जान गंवा देते हैं। जहां आज निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस में डेढ़ सौ से अधिक छात्राओं का निशुल्क लर्निंग ड्राइविंग लाइसेंस बनाया गया और मध्य प्रदेश सरकार की एक अनूठी पहल के तहत यह कार्यक्रम आयोजित किया गया था।

जहां आज जिला मुख्यालय पर निशुल्क ड्राइविंग लाइसेंस बनाने का कार्यक्रम रखा गया था इसी दौरान प्रदीप शर्मा ने अपनी बात रखते हुए कहा कि जब आप अपनी गाड़ी सड़कों पर चलाए तो एक जिम्मेदार गाएगा बनकर ही अपनी गाड़ी चलाएं ,गाड़ी चलाने के दौरान सभी नियमों का पालन करें और हेलमेट से लेकर यातायात के नियमों का पालन करते हुए ही सड़कों पर गाड़ी चलाएं, वहीं उन्होंने कहा कि इंडिया में और इनफेक्ट राजगढ़ में 1 साल में मर्डर से 20 लोग ही अपनी जान गवाते हैं परंतु सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं में 200 से अधिक लोग अपनी जान गवा देते हैं, और वही इंडिया में दो लाख से ऊपर लोग हर साल सड़क दुर्घटनाओं में अपनी जान गंवा देते हैं, वही यह कहीं विदेशों में तो एक पूरे शहर की जनसंख्या के बराबर होता है जिससे ऐसा लगता है कि एक पूरा शहर साफ हो गया हो इसीलिए मैं अपेक्षा रखता हूं कि आप लोग सावधानी से गाड़ी चलाएंगे , वही किसी भी दुर्घटना में जब कोई परिवार अपने युवा को खोता है तो वह परिवार 20 साल पीछे चला जाता है, वहीं उन्होंने अपने जीवन के अनेक पहलुओं को साझा करते हुए छात्रों और छात्राओं को सड़क के यातायात नियम को समझाते हुए उनका महत्व बताया और कहा कि आप सावधानी और यातायात के नियम का पालन करते हुए ही सड़क पर गाड़ी चलाएं।


Conclusion:वहीं जिला कलेक्टर निधि निवेदिता ने भी अपने जीवन के पहलुओं को साझा करते हुए कहा कि आप लोगों को यह एक नई आजादी मिली है जिसमें आप अपने हिसाब से अपनी कहीं भी आने-जाने की यात्रा आसानी से कर पाएंगे और वही इन चीजों के लिए आपको दूसरों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा और आप खुद अपनी बाइक और स्कूटी से आसानी से कहीं भी आ जा सकेंगे, परंतु इसी दौरान उन सभी सावधानियां और नियमों का पालन करें जो आपको किसी भी दुर्घटना से बचाए।


विसुअल

कार्यक्रम का

बाइट

एसपी प्रदीप शर्मा
कलेक्टर निधि निवेदिता

Last Updated : Nov 20, 2019, 3:00 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.