ETV Bharat / state

नियमों का पालन न करने पर परिवहन विभाग सख्त, 62 स्कूल बसों का किया चालान - 13 points by transport department

परिवहन विभाग प्रमुख रूप से 13 बिंदुओं को लेकर सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं.कि वे इन बिंदुओं का सख्ती से पालन करें. नियमों का पालन नहीं करने के चलते 62 बसों के चालान काटे गए, साथ ही दो बसों का परमिट निरस्त कर दिया गया.

स्कूल बस
author img

By

Published : Jul 26, 2019, 7:39 PM IST

छिंदवाड़ा। परिवहन विभाग ने स्कूल बस संचालकों को नोटिस जारी किया था. जिसमें 13 बिंदुओं की गाइड लाइन थी जिसका पालन करना अनिवार्य है. जिसका पालन नहीं करने पर पिछले तीन महीने में 62 स्कूल बसों को जुर्माना लगाया गया वहीं दो बसों का परमिट भी निरस्त किया गया है.

परिवहन विभाग सख्त

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रमुख रूप से13 बिंदुओं को लेकर सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं.कि वे इन बिंदुओं का सख्ती से पालन करें. साथ ही बताया कि पिछले 3 माह में 62 स्कूल बसों को जुर्माना दिया गया है और दो बसों का परमिट कैंसिल किया गया है.

परिवहन विभाग नियम के13 बिंदुः

⦁ शिक्षक और पालक को निरीक्षण का अधिकार होगा स्कूल बस का रंग पीला होना चाहिए.
⦁ खिड़कियों पर सरिए की जाली लगी होना चाहिए.
⦁ परमिट और फिटनेस लेना अनिवार्य है.
⦁ बस में फर्स्ट एड बॉक्स, गति मापक यंत्र, अग्नि संयंत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र होना चाहिए.
⦁ स्कूल बस चालक के पास 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
⦁ बस पर आगे और पीछे की ओर स्कूल बस लिखा होना चाहिए. अगर बस अनुबंधन पर है तो उस पर ऑनलाइन स्कूल ड्यूटी लिखी होना चाहिए.
⦁ बस चालक का पुलिस वेरीफिकेशन अनिवार्य है.
⦁ स्कूल बस के ऊपर स्कूल का नाम लिखा होना चाहिए.
⦁ स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर ड्रेस पर होना चाहिए.

छिंदवाड़ा। परिवहन विभाग ने स्कूल बस संचालकों को नोटिस जारी किया था. जिसमें 13 बिंदुओं की गाइड लाइन थी जिसका पालन करना अनिवार्य है. जिसका पालन नहीं करने पर पिछले तीन महीने में 62 स्कूल बसों को जुर्माना लगाया गया वहीं दो बसों का परमिट भी निरस्त किया गया है.

परिवहन विभाग सख्त

अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि प्रमुख रूप से13 बिंदुओं को लेकर सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं.कि वे इन बिंदुओं का सख्ती से पालन करें. साथ ही बताया कि पिछले 3 माह में 62 स्कूल बसों को जुर्माना दिया गया है और दो बसों का परमिट कैंसिल किया गया है.

परिवहन विभाग नियम के13 बिंदुः

⦁ शिक्षक और पालक को निरीक्षण का अधिकार होगा स्कूल बस का रंग पीला होना चाहिए.
⦁ खिड़कियों पर सरिए की जाली लगी होना चाहिए.
⦁ परमिट और फिटनेस लेना अनिवार्य है.
⦁ बस में फर्स्ट एड बॉक्स, गति मापक यंत्र, अग्नि संयंत्र, प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र होना चाहिए.
⦁ स्कूल बस चालक के पास 5 साल का अनुभव होना चाहिए.
⦁ बस पर आगे और पीछे की ओर स्कूल बस लिखा होना चाहिए. अगर बस अनुबंधन पर है तो उस पर ऑनलाइन स्कूल ड्यूटी लिखी होना चाहिए.
⦁ बस चालक का पुलिस वेरीफिकेशन अनिवार्य है.
⦁ स्कूल बस के ऊपर स्कूल का नाम लिखा होना चाहिए.
⦁ स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर ड्रेस पर होना चाहिए.

Intro:छिंदवाड़ा
परिवहन विभाग द्वारा स्कूल बस संचालकों को नोटिस किया था जारी, पिछले 3 महीने में 62 स्कूल बसों पर किया अर्थदंड और दो बसों का किया परमिट निरस्त
स्कूल बस संचालकों को 13 बिंदुओं का करना पड़ेगा पालन


Body:छिंदवाड़ा
स्कूल संचालकों को नोटिस जारी कर वाहनों को लेकर विशेष दिशा-निर्देश दिए गए अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि मुखता 13 बिंदुओं को लेकर सभी स्कूल संचालकों को निर्देश दिए गए हैं कि वहां इन बिंदुओं का सख्ती से पालन करें साथ ही अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सुशील कुमार शुक्ला ने बताया कि पिछले 3 माह में 62 स्कूल बसों को अर्थदंड दिया गया है और दो बसों का परमिट कैंसिल किया गया है
13 बिंदु निम्न अनुसार है
शिक्षक और पालक को निरीक्षण का अधिकार होगा स्कूल बस का रंग पीला होना चाहिए
खिड़कियों पर सरिए की जाली लगी होना चाहिए
परमिट और फिटनेस लेना अनिवार्य है वैदिक विवाह भी होना चाहिए
बस में फर्स्ट एड बॉक्स गति मापी यंत्र अग्नि संयंत्र प्रदूषण नियंत्रण प्रमाण पत्र होना चाहिए
स्कूल बस चालक के पास 5 साल का अनुभव होना चाहिए
बस पर आगे और पीछे की ओर स्कूल बस लिखा होना चाहिए अगर बस अनुबंधन पर है तो उस पर ऑनलाइन स्कूल ड्यूटी लिखी होना चाहिए
बस चालक का पुलिस वेरीफिकेशन अनिवार्य है
स्कूल बस के ऊपर स्कूल का नाम लिखा होना चाहिए
स्कूल बस ड्राइवर और कंडक्टर ड्रेस पर होना चाहिए

बाईट 01 - सुशील कुमार शुक्ला, अतिरिक्त क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी, छिंदवाड़ा


Conclusion:छिंदवाड़ा में 3 महीनों में 62 स्कूल बसों पर कार्रवाई कर अर्थदंड दिया और दो बसों का परमिट कैंसिल किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.