राजगढ़। जहां मध्य प्रदेश में लगातार सियासी उठापटक जारी है, वहीं ज्योतिरादित्य सिंधिया के भाजपा में आने के बाद से लगातार ट्रांसफर का दौर फिर से शुरू हो गया है. अब राजगढ़ जिले का सबसे बहुचर्चित थप्पड़ कांड से जुड़ी हुई डिप्टी कलेक्टर प्रिया वर्मा का भी ट्रांसफर हुआ है.
![Copy of transfer order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6388146_thumbnerfwef.png)
उनका ट्रांसफर राजगढ़ से देवास जिले में कर दिया गया है, जहां जिले में थप्पड़ कांड से जुड़े हुए दूसरे प्रशासनिक अधिकारी का ट्रांसफर हुआ है. वहीं उनके साथ-साथ जिले के 2 और अन्य अधिकारी, एडीएम नवीत कुमार धुर्वे और संयुक्त कलेक्टर साहिब सिंह सोलंकी का भी ट्रांसफर किया गया है.
![Copy of transfer order](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/6388146_thefwe.png)