राजगढ़। लोकसभा चुनाव के मुद्देनजर पुलिस का चेकिंग अभियान लगातार जारी है. सारंगपुर तहसील में पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान एक बस से करीब 23 लाख रुपये की नकदी बरामद की है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई शुरु कर दी है.
सारंगपुर तहसील में एसएसटी एफएसटी व पुलिस की टीमों के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चल रहा है. ब्यावरा से इंदौर जाने वाली एक बस की सारंगपुर-जयनगर मार्ग पर तलाशी ली गई. इस दौरान इंदौर के एक किराना व्यापारी महेश कुमार बागवानी से 23 लाख 15 हजार रुपये नकद बरामद किए गए हैं.
एसडीएम एसएल सोलंकी ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर आचार संहिता लगी हुई है. निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुसार 50 हजार से अधिक नकद राशि का लेन-देन करना गैरकानूनी है. इस मामले की सूचना आयकर विभाग व जिला अधिकारियों को दे दी गई है. पुलिस ने आरोपी से पुछताछ कर जांच शुरु कर दी है.